Himachal Pradesh News: शिमला के चायली जंगल में 10 वीं क्लास में पढ़ रहे लड़के ने फांसी लगा ली. 16 साल के लड़के की परिवार में बहस होने के बाद उसे जब परिवार के सदस्यों ने डांट दिया तो वह नाराज होकर घर से चला गया और बाद में उसका शव मिला.
Trending Photos
समीक्षा कुमारी/शिमला: देशभर में आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ज्यादातर सुसाइड केस में देखा जाता है कि लोग मानसिक तनाव के कारण सुसाइड कर लेते हैं. यह समस्या ज्यादातर युवाओं में देखी जा रही है. राजधानी शिमला में भी आत्महत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 8 महीनों में यहां तीन दर्जन से ज्यादा लोग सुसाइड कर चुके हैं. आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर युवा शामिल हैं. इनमें पुरुषों की संख्या ज्यादा है. युवा वर्ग में आत्महत्या की बढ़ती संख्या चिंताजनक है.
परिवार की डांट से नाराज होकर की आत्महत्या
हाल ही में शिमला से आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है, जहां चायली समर हिल के पास एक लड़के ने सुसाइड कर ली. लड़के ने घर के पास जंगल में फांसी लगा ली है. इस लड़के की उम्र 15 से 16 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम लड़के की परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर नोकझोक हो गई थी. इस दौरान परिवार के बड़ों ने उसकी डांट लगा दी. परिवार की डांट से नाराज होकर वह घर से चला गया.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: मणिमहेश डल झील पर हुई बर्फबारी, आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ी ठंड
पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेजा शव
काफी समय तक जब लड़का घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने बालूगंज थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने लक्ष्य नाम के लड़के तलाश शुरू कर दी. पुलिस उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए चायली गांव से सटे घने जंगल में पहुंची, जहां लक्ष्य का शव पेड़ से लटका मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 47 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आउटडोर स्टेडियम की रखी गई आधारशिला
नहीं मिला कोई सुसाईड नोट
हालांकि लड़के के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगामी कार्यवाही कर रही है. बताया जा रहा है कि लक्ष्य 10वीं क्लास में पढ़ता था. लक्ष्य और उसका परिवार नाना नानी के पास रहता था. हाल ही में उन्होंने अपना अलग मकान बनाया था.
WATCH LIVE TV