Aadhaar card: आधार कार्ड में हो रहे फ्रॉड से बचने के लिए आपको घर बैठे आसानी से आधार को वेरिफाई कर सकते हैं.
Trending Photos
Aadhaar card Notification: आधार कार्ड हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. हर काम के लिए हमें आईडी प्रुफ के तौर पर आधार कार्ड दिखाना पड़ता है. हालांकि, ऐसे में आधार को लेकर कई सारे फ्रॉड भी हो जाते हैं. कई बार देखा गया है कि हम बिना किसी जांच के किसी के भी आधार नंबर को सही मान लेते हैं. ऐसे में आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आधार वेरीफिकेशन के करके आधार के सच्चाई को चेक कर सकते हैं.
To avoid any kind of potential fraud or scam, verify the genuineness of any presented Aadhaar before accepting.
You can easily verify it by Scanning the QR Code available on all forms of Aadhaar through mAadhaar App or Aadhaar QR Scanner. pic.twitter.com/wzKSbg58wx
— Aadhaar (UIDAI) November 22, 2022
आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी (UIDAI) का कहना है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है. अगर आप किसी को अपने घर में किराएदार या नौकरी पर रखते हैं,तो आपको उसका आधार नंबर वेरिफिआई जरूर कर लेना चाहिए. ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि कहीं सामने वाला का आधार फर्जी तो नहीं है. क्योंकि कई बार लोग फर्जी आधार बना कर गलत काम करते हैं, लेकिन UIDAI की साइट पर इसकी सही जानकारी मिलती है.
HPU में 15 दिसंबर से शुरू होंगी PG की परीक्षाएं, जानें क्या है एग्जाम फॉर्म भरने की आखिरी डेट
आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर वेराफाई कर सकते है, जो बिल्कुल फ्री है. साथ ही इसे आप आसानी से अपने मोबाइल और लैपटॉप से वेरीफाई कर सकते हैं.
ये है आधार वेरिफिकेशन का प्रोसेस
1. आधार कार्ड में एक (QR Code) कोड होता है, जिसके इस्तेमाल से आप वेरिफिकेशन कर सकते हैं.
2. इसके लिए आपको मोबाइल में mAadhaar एप डाउनलोड करना होगा.
3. इसमें आपको वेरिफिकेशन के दो ऑप्शन मिलेंगे.
4. पहले ऑप्शन में आधार नंबर से वेरिफाई कर सकते हैं, तो वहीं दूसरे ऑप्शन में आप QR कोड स्कैनर (QR Code Scanner) के जरिए आप ये पता लगा सकते हैं कि आधार नंबर सही है या नहीं.
5. इसके अलावा आप Aadhaar QR Scanner ऐप के जरिए भी स्कैन करके आधार की सही जानकारी पा सकते हैं.
6. अधिक जानकारी के लिए आप यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल साइट पर तमाम डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.
Watch Live