Himachal News: विद्यालय देश की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण का आधार: कृषि मंत्री चंद्र कुमार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2509918

Himachal News: विद्यालय देश की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण का आधार: कृषि मंत्री चंद्र कुमार

Nurpur News: हिमाचल सरकार में कृषि मंत्री ने करडियाल स्कूल में 8 लाख रुपये से निर्मित कमरों का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय देश की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण का आधार है. 

Himachal News: विद्यालय देश की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण का आधार: कृषि मंत्री चंद्र कुमार

Nurpur News: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज सोमवार को राजकीय उच्च विद्यालय करडियाल में 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो कमरों का उद्घाटन किया तथा स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया. 

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है.  उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया है ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें. उन्होंने कहा की प्रदेश में 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में विकसित किया जा रहा है. 

चंद्र कुमार ने कहा कि विद्यालय देश की भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण का आधार होते हैं. एक अच्छा अध्यापक समय के साथ अपने ज्ञान को अपडेट करने के साथ अपनी शिक्षण पद्धति में आवश्यक बदलाव करता है ताकि बच्चों को पढ़ाई में अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र का जीवन उसके शिक्षकों के इर्द-गिर्द घूमता है. शिक्षक प्रत्येक छात्र के प्रारंभिक शैक्षणिक और व्यावसायिक कैरियर के मार्गदर्शक होते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल विषय ज्ञान प्रदान करने के लिए बल्कि अपने छात्रों में कैरियर मार्गदर्शन और नैतिक आदर्श स्थापित करने के लिए भी जिम्मेदार हैं. 

उन्होंने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का विकास केवल कांग्रेस पार्टी की सरकारों की देन है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में पूर्व सीपीएस नीरज भारती द्वारा ही इस स्कूल को माध्यमिक से हाई स्कूल में स्तरोन्नत किया गया था और उन्हीं के कार्यकाल में नई इमारत का निर्माण भी किया गया था. 

उन्होंने स्कूल के मैदान के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके साथ स्कूल के लिए दो अन्य कमरों के निर्माण के लिए भी विभागीय अधिकारियों को प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने करडियाल पंचायत में शमशानघाट के निर्माण के लिए भी धन का प्रावधान करने का आश्वासन दिया.

कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की. इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक राज कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. इससे पहले, स्कूल स्टाफ तथा एसएमसी के सदस्यों ने कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह, शाल व टोपी प्रदान कर सम्मानित किया.

कृषि मंत्री ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए. इस मौके पर कृषि मंत्री ने जन समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए. 

रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर

 

 

 

Trending news