Anupam kher Photos: अभिनेता-निर्देशक अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर स्टैंड-अप कॉमेडियन जॉनी लीवर के साथ फोटो शेयर की है, जिसे देख फैंस जमकर कमेंट में प्यार लुटा रहे हैं.
Trending Photos
Anupam kher: फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता-निर्देशक अनुपम खेर और हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन जॉनी लीवर एक ही फ्रेम में नजर आए. अनुपम खेर ने जॉनी लीवर के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की, जिसमें दिग्गजों के साथ जॉनी लीवर की बेटी जैमी भी नजर आईं.
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अक्सर नए पोस्ट के साथ जुड़े रहने वाले 'विजय 69' अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर जॉनी लीवर को 'स्टैंड-अप कॉमेडियन का बाप' बताया. उन्होंने जॉनी लीवर, उनकी बेटी जेमी लीवर के साथ ली गई तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, स्टैंड-अप कॉमेडियन के बाप जॉनी लीवर और उनकी बेहद प्रतिभाशाली बेटी जैमी लीवर के साथ.
फोटो में जैमी के साथ अनुपम खेर और उनके पिता जॉनी लीवर मुस्कुराकर कैमरे के लिए पोज देते नजर आए.
आपको बता दें, अनुपम खेर और जॉनी लीवर 'हमारा दिल आपके पास है', 'आंसू बने अंगारे' समेत कई फिल्में साथ में कर चुके हैं. दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है. अनुपम खेर ने इससे पहले कोविड-19 के दौरान हुए लॉकडाउन में जॉनी लीवर के साथ वीडियो कॉल पर बात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें दोनों ने हंसी-मजाक के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर भी बात की थी.
वीडियो में अनुपम खेर ने लीवर से खुश रहने के बारे में भी बात की थी. जॉनी ने अनुपम खेर के सवाल पर कहा था कि दूसरों को खुश रखिए, आपको अपने लिए खुशी ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्सेटाइल अभिनेता अपनी हालिया रिलीज 'विजय 69' की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं.
अभिनेता 'ओम जय जगदीश' के बाद अब एक बार फिर से निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने यह जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाले अभिनेता ने हाल ही में एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह प्रेरणादायक कहानी के बारे में बात करते नजर आए थे.
रिपोर्ट- आईएएनएस