Himachal News: हमीरपुर में भारतीय मजदूर संघ ने CM को भेजा ज्ञापन, अपनी मांगों को लेकर कही ये बात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2338442

Himachal News: हमीरपुर में भारतीय मजदूर संघ ने CM को भेजा ज्ञापन, अपनी मांगों को लेकर कही ये बात

Hamirpur News: एडीसी हमीरपुर से भारतीय मजदूर संघ मिला. लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार  मजदूर संघ को वार्ता के लिए जल्द बुलाए. 

Himachal News: हमीरपुर में भारतीय मजदूर संघ ने CM को भेजा ज्ञापन, अपनी मांगों को लेकर कही ये बात

Hamirpur News: भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश जिला इकाई हमीरपुर ने एक मांग पत्र एडीसी हमीरपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को भेजा है. इस मांगपत्र में मजदूरों से संबंधित विभिन्न तरह की मांगे शामिल हैं. 

पहले शहर में भारतीय मजदूर संघ की तरफ से एक रैली निकाली गई. मजदूर संघ ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री से कामगार कल्याण बोर्ड को सुचारू रूप से काम करने तथा मजदूरों के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मजदूर संघो को वार्ता के लिए बुलाकर उनकी समस्याओं के समाधान करने की भी मांग की. 

Dry Dates Benefits: हर दिन खाएं 5-10 छुहारा, इन बीमारियों से रहेंगे दूर!जानें छुहारा के फाएदे

जिला अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से मजदूरों की मांगों से अवगत करवाने के साथ ही इन्हें पूरा करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में आशा वर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मिड डे मिल वर्करों तथा इस क्षेत्र में कार्य कर रहे अन्य सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण के लिए नियम न होना, इनक वेतन में उचित वृद्धि न होना, राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतन का वेतनमान तथा महंगाई भत्ते की किस्त समय पर न मिलना, निगम/बोर्डों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का वेतनमान नहीं मिला/ सरकार द्वारा बोर्डों , निगमों एवं स्थानीय निकायों के कर्मचारियों के लिए जारी की गई पेंशन की अधिसूचना को बहाल करके पेंशन नहीं देना और कम वेतन देना, इन्हें सरकार द्वारा  न्यूनतम वेतन 18000 रुपए नहीं देना , औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों द्वारा ठेकेदारों को बदलना आदि शामिल है. ऐसे में श्रमिकों को आ रही उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. 

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर

Trending news