केंद्रीय विश्वविद्यालय का 10 जून को दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति करेंगे शिरकत
Advertisement

केंद्रीय विश्वविद्यालय का 10 जून को दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति करेंगे शिरकत

 हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 10 जून को होने जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह में भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद शिरकत कर रहे हैं.

photo

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 10 जून को होने जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह में भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद शिरकत कर रहे हैं.

उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे.

धौलाधार परिसर एक में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि विगत दो साल से कोविड महामारी के कारण विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो पाया.

डिग्रियां तैयार होने के बावजूद समारोह नहीं हो पाए. अब 10 को होने वाले दीक्षांत समारोह में वर्ष 2017 बैच के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी और वर्ष 2018-19 बैच के विद्यार्थियों को विद्यावाचस्‍पति की उपाधि प्राप्त शोधार्थियों को दीक्षांत समारोह में डिग्रियां प्रदान करने जा रहा है.

दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2017 की कुल डिग्रियां 585, वर्ष 2018 की कुल डिग्रियां 532 और वर्ष 2019 की कुल डिग्रियां 605 अर्थात कुल 1722 डिग्रियां प्रदान की जाएंगीं, जिनमें 148 स्‍नातक एवं 1574 स्‍नातकोत्‍तर डिग्रियां हैं.

वर्ष 2017 के कुल स्वर्ण पदक 23, वर्ष 2018 के कुल स्वर्ण पदक 25, वर्ष 2019 के कुल स्वर्ण पदक 26 अर्थात 74 को स्‍वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 49 स्‍वर्ण पदक लड़कियों एवं 25 लड़कों को मिलेंगे. कुल 56 को विद्यावाचस्‍पति की उपाधियां प्रदान की जाएंगी, जिनमें 20 लड़के एवं 36 लड़कियां हैं. 

Trending news