Mandi Landslide: चंडीगढ़ मनाली NH पर एक 25 साल का युवक बस का इंतजार कर रहा था. ऐसे में अचानक से पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरा, जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
Trending Photos
Mandi Landslide News: चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के हनोगी बाजार में पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस समय सामने आया जब युवक बस का इंतजार कर रहा था तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर युवक के ऊपर गिर गया.
इस दौरान युवक के सिर में काफी चोट लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नंगवाई अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जहां युवक की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई है.
जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच संसद में हुई बहस, जया बच्चन ने कहा- मुझसे मांगे माफी
वही, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हनोगी बाजार में एक युवक के पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया जिस कारण युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.
मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास है लेकिन अभी तक मृतक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. इसके साथ एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे को बाद में ट्रैफिक के लिए बहाल कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहां की खोती नाला के समीप 18 टायर वाला ट्रक पलट गया है, जिस कारण मौके पर वन वे ट्रैफिक चलाया जा रहा है. वाहन चालक व स्थानीय लोग हाईवे पर सावधानी से सफर करें.
Sunil Shetty: नाग पंचमी पर सुनील शेट्टी ने मंगलुरु में घर पर की पूजा, शेयर किया नाग देवता का वीडियो