माता के भक्तों के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर मेले में आए जनसमूह के लिए विशेष भंडारों का भी आयोजन किया जाता है. रविवार रात 12 बजे के बाद अपने मंदिर लौटेंगी. इसके साथ ही 3 दिवसीय शूलिनी मेला संपन्न होगा.
Trending Photos
चंडीगढ़: 24 जून से शुरू हुए राज्यस्तरीय शूलिनी मेले में आज रविवार को आखिरी दिन सीएम जयराम शिरकत करेंगे. जयराम ठाकुर शाम को शूलिनी माता की पूचा अर्चना के साथ राज्यस्तरीय मेले में सम्मलित होंगे.
ठोडो ग्राउंड पर आयोजित होने वाली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज मुख्य अतिथि रहेंगे. पूजा करने के बाद सीएम ठोडो ग्राउंड पर हो रही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करेंगे.
26 जून को गजल गायक तारीक मलिक, इंडियन आइडल फेम नितिन, नाटी किंग कुलदीप शर्मा के साथ पंजाबी सिंगर काका मेले का मुख्य आकर्षण होंगे. शूलिनी मेले के आखिरी दिन रविवार को सुबह से ही गंज बाजार स्थित शुलिनी पीठम में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-कतारें लग रही हैं.
शूलिनी मेले का इतिहास:
शूलिनी मां सोलन वासियों की अधिष्टात्री देवी हैं. मेले के पहले दिन वह पूरे गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा में अपने मंदिर से निकल कर बहन दुर्गा मां को मिलने जाती हैं. शहर वासी ढोल-नगाड़ों की थाप पर मां शूलिनी के जयकारे लगाकर स्वागत करते हैं.
तीन दिन तक अपनी बहन के साथ रहने के बाद वह इसी अंदाज में लौट भी आती हैं. माता के भक्तों के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर मेले में आए जनसमूह के लिए विशेष भंडारों का भी आयोजन किया जाता है. इस मेले को दो बहनों के मिलन का प्रतीक भी कहा जाता है.
शूलिनी माता 2 दिन अपनी बड़ी बहन दुर्गा माता के शूलिनी पीठम मंदिर में रहने के बाद रविवार रात 12 बजे के बाद अपने मंदिर लौटेंगी. इसके साथ ही 3 दिवसीय शूलिनी मेला संपन्न होगा.