Bilaspur News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर जिला के एक दिवसीय प्रवास के दौरान रौड़ा सेक्टर में प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इसके बाद उपायुक्त कार्यालय परिसर में विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय भवन का उद्घाटन किया.
Trending Photos
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बिलासपुर जिला के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया है. वहीं बिलासपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने रौड़ा सेक्टर में प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, जिसके बाद उपायुक्त कार्यालय परिसर में विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय भवन का भी उद्घाटन किया.
वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी भराड़ी स्थित गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर्स टूरिज्म एक्टिविटीज का शुभारंभ किया और गोविंद सागर झील में क्रूज से चक्कर लगाकर झील की खूबसूरती का नजारा भी लिया.
इस दौरान प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश महासचिव बंबर ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, नेता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री ने स्पीड बोट चलाकर अपने पर्यटन व वाटर स्पोर्ट्स के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया और गोविंद सागर झील में तेज रफ्तार से बोट चलाकर अपने हुनर को भी दिखाया.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर