लाहौल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 26 मार्च को होगी देश की पहली स्नो मैराथन
Advertisement

लाहौल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 26 मार्च को होगी देश की पहली स्नो मैराथन

हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू में देश की पहली स्नो मैराथन का आयोजन होने जा रहा है. रीच इंडिया टीम और जिला प्रशासन लाहौल 26 मार्च को इसका आयोजन करेंगे.  मनाली के सोलंगनाला में आज पत्रकार वार्ता हुई.

लाहौल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 26 मार्च को होगी देश की पहली स्नो मैराथन

संदीप सिंह/मनाली : हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू में देश की पहली स्नो मैराथन का आयोजन होने जा रहा है. रीच इंडिया टीम और जिला प्रशासन लाहौल 26 मार्च को इसका आयोजन करेंगे. 

मनाली के सोलंगनाला में आज पत्रकार वार्ता हुई. इसमें लाहौल-स्पीति उपायुक्त नीरज कुमार, कर्नल अरुण, कर्नल बरमोला और मैराथन के आयोजक गौरव सिमर मौजूद रहे. उपायुक्त ने बताया कि देश में पहली बार स्नो मैराथन का आयोजन हो रहा है.

आमतौर पर यह मैराथन विश्व के दक्षिणी इलाकों और साइबेरियन देशों में कराई जाती है. उपायुक्त ने बताया कि इस मैराथन के लिए देशभर से  लगभग 100 प्रतिभागी भाग लेंगे. प्रतियोगिता 42 किलोमीटर की होगी.

WATCH LIVE TV 

आयोजक गौरव ने बताया कि आयोजन के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं. 23 और 25 को टीम यहां पहुंचेगी। 25 को फोर्टिस अस्पताल की ओर से चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोगों की मुफ्त जांच की जाएगी.

इस आयोजन में इस अस्पताल की टीम मौके पर रहेगी. हालांकि यह चुनौतीपूर्ण आयोजन है. इसका मकसद लाहौल में पर्यटन को बढ़ावा देना है. प्रशासन इस अवसर पर लाहौली संस्कृति पर आधारित आयोजन भी करेगा. 

Trending news