Dharamshala News in Hindi: क्रिप्टोकरंसी मामले का मुख्य आरोपी सुभाष को विदेश से भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है. वहीं इस मामले में एसआईटी की ओर से 3 लोगों के खिलाफ एक चार्जशीट कोर्ट में दायर की जा चुकी है.
Trending Photos
Dharamshala News: क्रिप्टोकरंसी मामले का मुख्य आरोपी सुभाष जो कि विदेश में छिपा है. उसे भारत लाने की कवायद शुरू हो चुकी है. वहीं इस मामले में एसआईटी की ओर से 3 लोगों के खिलाफ एक चार्जशीट कोर्ट में दायर की जा चुकी है, जबकि दूसरी चार्जशीट जल्द दायर करने की तैयारी चल रही है.
एसआईटी प्रमुख का दावा है कि जल्द मुख्य आरोपी को वापस लाने में कामयाबी मिलेगी. मुख्य आरोपी विदेश में कहां है. इसकी जानकारी हासिल करने उपरांत कोर्ट से वारंट लेने का कार्य पूरा हो चुका है. इसी के साथ मुख्य आरोपी को विदेश से भारत लाने का प्रोसेस शुरू हो चुका है. जल्द ही प्रदेश पुलिस आरोपी को वापस लाने में कामयाब होगी.
गौरतलब है कि क्रिप्टोकरंसी मामले में सितंबर माह के अंत में पहला केस रजिस्टर हुआ था और एसआईटी का गठन किया गया था और जांच शुरू हुई थी. इस मामले में अभी तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो कि न्यायिक हिरासत में हैं.
जगत सिंह नेगी ने कहा HP एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अगले 4 सालों में खर्च होंगे 1300 करोड़ रुपए
क्रिप्टोकरंसी मामले में बैनिंग आफ अनरेगुलेटेड डिपोजिट स्कीम एक्ट लगाया गया है. एक्ट के तहत इस क्राइम में आरोपियों ने जो प्रॉपर्टी बनाई थी, उसको सीज और फ्रीज करने का प्रावधान है. जिसके तहत अब तक आरोपियों की चल व अचल संपत्ति को मिलाकर कुल 20 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज व फ्रीज की गई है.
एसआईटी प्रमुख एवं डीआईजी नार्थन रेंज अभिषेक दुलर ने कहा कि क्रिप्टोकरंसी मामले के मुख्य आरोपी को विदेश से वापस लाने का प्रोसेस शुरू हो चुका है. कोर्ट से वारंट मिल चुका है. अब इस दिशा में आगामी प्रक्रिया शुरू की गई है. इस मामले में बैनिंग आफ अनरेगुलेटेड डिपोजिट स्कीम एक्ट के तहत आरोपियों की 20 करोड़ की चल-अचल प्रॉपर्टी सीज व फ्रीज की गई है.