Himachal Pradesh में सब जोनल ऑफिस के डिप्टी डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर का किया गया तबादला
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2579324

Himachal Pradesh में सब जोनल ऑफिस के डिप्टी डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर का किया गया तबादला

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में ED के अधिकारियों पर स्कॉलरशिप घोटाले से संबंधित कॉलेजों के मालिकों से करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है. इस मामले में हिमाचल के सब जोनल ऑफिस के डिप्टी डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर का तबादला कर दिया गया है.

Himachal Pradesh में सब जोनल ऑफिस के डिप्टी डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर का किया गया तबादला

Himachal Pradesh News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) हिमाचल सब जोनल ऑफिस के अधिकारियों की ओर से स्कॉलरशिप घोटाले से संबंधित कॉलेजों के मालिकों से करोड़ों रुपये की रिश्वत मांगने को लेकर CBI की ओर से ED के हिमाचल के सब जोनल ऑफिस ए अधिकारियों पर लगाए गए ट्रैप के बाद हिमाचल के सब जोनल ऑफिस के डिप्टी डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर का तबादला कर दिया गया है.

डिप्टी डायरेक्टर कुलदीप शिवाजी कुम्हार का तबादला
इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट नई दिल्ली की ओर से तबादले को लेकर पत्र जारी किया गया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित ED सब जोनल ऑफिस के मौजूदा डिप्टी डायरेक्टर कुलदीप शिवाजी कुम्हार का तबादला हेडक्वॉर्टर ऑफिस कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह हिमाचल के ED के सब जोनल ऑफिस का नया डिप्टी डायरेक्टर जीवितेश आनंद को लगाया गया है उन्हें हेडक्वार्टर से भेजा गया है.

Dr. Manmohan Singh के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

जोनल ऑफिस के एडिशनल डायरेक्टर विशाल दीप का तबादला
ED के हिमाचल सब जोनल ऑफिस के एडिशनल डायरेक्टर विशाल दीप का तबादला हेडक्वार्टर किया गया है, जबकि उनकी जगह इस जोनल ऑफिस में नए एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर राजीव कुमार को नियुक्त किया गया है जो हेडक्वार्टर से भेजे गए हैं. CBI की ओर से ED ऑफिसर के भाई विकास दीप को करीब सवा करोड़ रुपया की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया था. 

चार दिन की रिमांड पर CBI के पास भेजा गया विकास दीप
ये राशि ED अधिकारियों द्वारा इस स्कॉलरशिप घोटाले में शामिल कॉलेजों के मालिकों से मांगी गई थी, जिसे विकास दीप लेने के लिए आया था. विकास दीप को चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित CBI कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे दो बार चार दिन की रिमांड पर CBI के पास भेजा गया है. CBI मामले की जांच कर रही है. 

WATCH LIVE TV

Trending news