बिलासपुर में शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने एडवंचर टूरिज़्म मेले का किया शुभारंभ, जानें खासियत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2068110

बिलासपुर में शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने एडवंचर टूरिज़्म मेले का किया शुभारंभ, जानें खासियत

Bilaspur News in Hindi: हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर में एडवंचर टूरिज़्म मेले का शुभारंभ किया. 

बिलासपुर में शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने एडवंचर टूरिज़्म मेले का किया शुभारंभ, जानें खासियत

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर जिला के डमली पंचायत में आयोजित एडवेंचर स्पोर्ट्स मेले का शुभारंम्भ किया. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग से कुल्लू, मनाली व धर्मशाला जाने वाले पर्यटक को इन गतिविधियों के माध्यम से आकर्षित किया जाएगा ताकि वह एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सके और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होने के साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अपने स्थानीय उत्पाद बेचने के लिए भी उपयुक्त स्थान भी मिल सके. 

 केंद्रीय हाटी समिति और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान फिर हुए आमने-सामने, कही ये बात

साथ ही उन्होंने क्षेत्र में वर्ष भर इन गतिविधि के तहत जलीय व आकाशीय गतिविधियों के द्वारा पर्यटकों व स्थानीय लोगों को साहसिक पर्यटन के अवसर मिलने की बात भी कही है. राजेश धर्माणी ने एयर सफारी की भी सफल उड़ान भरी, तो साथ ही वर्मा ब्रिज का आनन्द भी लिया. 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पहली बार एयर स्फारी गतिविधियों को आरम्भ किया गया है. वहीं एयर सफारी के अलावा हवाई साहसिक गतिविधियों पैरामोटर, पेरासेलिग, हॉट एयर बैलून और बच्चों के लिए ट्रम्पोलिन, वर्मा व्रिज, कमांडो नेट, टायर रस्विंग सहित जलीय गतिविधि में जैक स्कूटर व एटीवीएस बाइक का आनन्द पर्यटक व स्थानीय लोग उठा पाएंगे. 

विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में 5 संपर्क सड़कों को किया शिलान्यास, सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में लिया हिस्सा

कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान, उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्तिकेन गोकुलाचंद्रन, एडीसी डॉक्टर निधि पटेल, एसी टू डीसी राजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीन चौधरी, एडीटीओ रितेश कुमार, एसडीएम झण्डुता योगराज धीमान उपस्थित रहे. 

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज

Trending news