Season’s First Snowfall: हिमाचल में सीजन का पहला हिमपात, सैलानियों को मिली सौगात
Advertisement

Season’s First Snowfall: हिमाचल में सीजन का पहला हिमपात, सैलानियों को मिली सौगात

Season’s First Snowfall: प्रदेश में सोमवार देर शाम हुई तेज बारिश के चलते पांगी घाटी की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हुआ हैं.

 

photo

चंबा- भीषण गर्मी से परेशान लोग एक ओर जहां मानसून का इंतजार कर रहे है. वहीं, चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. प्रदेश में सोमवार देर शाम हुई तेज बारिश के चलते जिले की ऊंचाई वाले क्षेत्र पांगी घाटी के अलावा भरमौर, और होली की ऊंची पहाड़ियों पर 4 से 6 इंच तक ताजा हिमपात हुआ है.

बर्फबारी का मजा भी और सजा भी!
बर्फबारी के बाद काफी ठंड बढ़ गई है. इसके बाबजूद ताजा हिमपात को देखकर सैलानियों में खुशी की लहर दिखाई दी. बर्फबारी के बाद सैलानी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, लेकिन बर्फबारी के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. 

चंबा मुख्यालय से होते हुए पांगी घाटी के साचपास दर्रे तक जिसकी ऊंचाई 14,500 है वहां सैलानियों की गाड़ी फंस गई, जिसके चलते सैलानियों को काफी दूर तक पैदल ही चलना पड़ा और पैदल ही सफर तय करना पड़ा.

Trending news