Nalagarh की दभोटा नदी में पलटा कैमिकल से भरा टैंकर, हजारों मछलियों की हुई मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2018543

Nalagarh की दभोटा नदी में पलटा कैमिकल से भरा टैंकर, हजारों मछलियों की हुई मौत

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में सोबनमाजरा की एक निजी फैक्ट्री में जा रहा केमिकल से भरा टैंकर दभोटा नदी में पलट गया. जहरीले केमिकल के कारण नदी में हजारों मछलियों की मौत हो गई. 

Nalagarh की दभोटा नदी में पलटा कैमिकल से भरा टैंकर, हजारों मछलियों की हुई मौत

नंदलाल/नालागढ़: औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत भरतगढ़ मार्ग पर स्थित दभोटा नदी में एक जहरीले केमिकल से भरे टैंकर के पलटने का मामला सामने आया है. जैसे ही ट्रक दभोटा नदी को क्रॉस करने के बाद नदी किनारे पुलिस चौकी दभोटा से कुछ दूरी पर पहुंचा वह अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया. टैंकर के नदी में पलटने के कारण टैंकर में भरा हजारों लीटर जहरीला केमिकल नदी में गिर गया, जिसके कारण नदी में हजारों की तादात में मछलियों की मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि केमिकल से भरा यह टैंकर सोबन माजरा में स्थित प्लाई बनाने वाली एक फैक्ट्री में जा रहा था, लेकिन सड़क की खस्ता हालत होने के कारण यह अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया. हालांकि इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन नदी में बेजुबान हजारों मछलियों की मौत हो गई, जिस पर एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने कहा कि पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर सैंपल लेंगे और जो भी उचित कार्रवाई होगी वह विभाग की ओर से की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- पंजाब सीमा पर सटे पुल का निर्माण ना होने से नदी के बीच से होकर निकाल रही गाड़ियां

इस मामले में मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि जब वह नदी क्रॉस कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि हजारों की तादात में नदी में मछलियां मरकर बह रही थीं और नदी के किनारे लगती जा रही थीं. यह देखकर उन्होंने जिंदा तड़फती मछलियों को पड़कर एक डिब्बे में डाल लिया और पानी भरकर उन्हें बचाने की कोशिश की. 

उन्होंने बताया कि टैंकर पलटने की वजह से नदी में जहरीला केमिकल आ जाने के कारण ही मछलियों की मौत हुई है. उन्होंने इस केमिकल कंपनी के के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है ताकि आगे से ऐसा कोई जहरीला केमिकल नदी में ना आ सके, जिसके कारण बेजुवान मछलियों की मौत हो. 

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Vidhansabha Session 2023: धर्मशाला के तपोवन में शुरू हुआ हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र

नदियों में मछलियों की जहरीले कैमिकल के कारण मरने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दर्जनों बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी मौके पर सैंपल लेते हैं और उसके बाद कोई उचित कार्रवाई होती दिखाई नहीं देती है. अब एक बार फिर जहरीले केमिकल के कारण हजारों मछलियों की मौत हुई है, अब देखना होगा कि पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी क्या इस केमिकल कंपनी पर कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं.

WATCH LIVE TV

Trending news