Bilaspur News: दिवाली पर्व के खास उपलक्ष्य पर बिलासपुर शहर के चंपा पार्क में हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का उपायुक्त बिलासपुर आबिद सादिक हुसैन ने शुभारंभ कर प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए नगरवासियों से अधिक से अधिक सामान की खरीदारी करने व वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करने की अपील की.
Trending Photos
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: दीपावली के पावन अवसर पर बिलासपुर के चंपा पार्क में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका शुभारंभ उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने की है.
डीसी आबिद हुसैन सादिक ने ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों की सराहना की
गौरतलब है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी आजीविका केंद्र व नगर परिषद बिलासपुर के तत्वाधान में अगले दस दिनों तक दिवाली के उपलक्ष्य पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है, वहीं इस प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद उपायुक्त आबिद हुसैन ने हस्तनिर्मित उत्पादों का निरीक्षण कर ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों की खूब सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने नगरवासियों से यह सामान खरीदते हुए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की भी अपील की है.
Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, धमकी देने के बाद आया था ये मैसेज
इन चीजों की लगाई गई प्रदर्शनी
वहीं इस प्रदर्शनी के दौरान ग्रामीण महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद जिनमें अचार, चटनी, मुरब्बा, जैम, शिरा, पापड़, बढ़िया और मक्की का आटा सहित विभिन्न प्रकार के वस्त्र, वेस्ट मटेरियल से बने सामान, ऊनी वस्त्र, दिवाली की सजावट का सामान लगाए गए हैं. इस प्रदर्शनी को लेकर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि यह खुशी की बात है कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा लगाई गई हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी में लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर खरीददारी की जा रही है.
प्रदर्शनी के लगते ही हुई 50 प्रतिशत समान की बिक्री
प्रदर्शनी के लगते ही 50 प्रतिशत समान की बिक्री भी हो गई है. इससे इन स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं नगर परिषद बिलासपुर अध्यक्ष कमल गौतम ने बिलासपुर शहर के लोगों से इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए इसमें शामिल होकर दिवाली के खास मौके पर समान खरीदने और इन महिलाओं को प्रोत्साहित करने की अपील की है.
WATCH LIVE TV