Himachal Pradesh News: बारिश के कारण हिमाचल के हमीरपुर में फैला पीलिया, दर्जनों लोग हुए बीमार!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1759213

Himachal Pradesh News: बारिश के कारण हिमाचल के हमीरपुर में फैला पीलिया, दर्जनों लोग हुए बीमार!

Rain in Himachal: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में दर्जन से अधिक लोग पीलिया के कारण बीमार हो गए है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पानी की जांच शुरू की. साथ की लोगों से उबाल कर पानी पीने की सलाह दे रही है. 

Himachal Pradesh News: बारिश के कारण हिमाचल के हमीरपुर में फैला पीलिया, दर्जनों लोग हुए बीमार!

Himachal Pradesh News: हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ लगते सराहकड व भरनाग पंचायत के 10 गांवों में पीलिया फैल गया है. यहां करीब 4 दर्जन लोग पीलिया की चपेट में आ गए हैं, जिसमें से कुछ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है.  पीलिया फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित गांवों में पहुंच गई हैं और यहां लोगों का उपचार शुरू कर दिया गया है. 

Uniform Civil Code क्या है? क्यों हो रही राजनीति में इसकी चर्चा, जानें UCC की पूरी डिटेल

स्वास्थ्य विभाग ने सभी को हिदायत दी कि सभी लोग पीने का पानी उबालकर ही इस्तेमाल करें. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी प्रभावित गांवों से पानी के सैंपल भी टेस्टिंग के लिए भेज दिए हैं . इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा. 

सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग के द्वारा एहतियातन सभी कदम उठाए जा रहे हैं और आज छुट्टी होने के बावजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सहित स्वास्थ्य विभाग की सभी टीमें प्रभावित क्षेत्र में कार्य कर रही हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बरसात के चलते एहतियात के तौर पर पानी उबालकर पिए. विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि वह किसी भी तरह के घरेलू या झाड़-फूंक के इलाज में ना फंसे और सही उपचार अस्पताल में पहुंचकर ही करवाए. 

वहीं, हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ लगती दो पंचायतों में पीलिया के मामले सामने आए हैं उनमें सराहकड़ और भरनाअंग शामिल है. इन सभी 10 गांवों के लिए बीएमओ कार्यालय टोनी देवी की ओर से टीमों को रवाना कर दिया गया है.  प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि यह सभी गांवों में पीलिया फैलने का बड़ा कारण दूषित जल है.  इन दिनों बारिशों का मौसम भी लगातार चल रहा है और कहीं से पानी की गंदी सप्लाई आ जाने की वजह से इस पानी को पीने से लोग पीलिया का शिकार हुए हैं. 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 45 केस ट्रेस आउट किए गए हैं, जिनमें 7 लोग अस्पताल पहुंचे थे जिनमें से 6 लोग इलाज के बाद घर वापस भेज दिए गया है. बता दें, एक साथ दर्जनों लोगों के पीलिया का शिकार होने के मामले काफी सालों बाद हमीरपुर जिला में सामने आए हैं. 

सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि 10 गांवों में पीलिया के मामले सामने आए हैं. यहां विभाग की ओर से सभी गांवों में 11 टीम स्वास्थ्य विभाग की भेज दी गई है. इन सभी मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. 

Trending news