मिंजर मेले का जिक्र कर CM जयराम ने भगवंत मान पर बोला हमला, क्यों कहा उन्हें कम ज्ञान वाला
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1284062

मिंजर मेले का जिक्र कर CM जयराम ने भगवंत मान पर बोला हमला, क्यों कहा उन्हें कम ज्ञान वाला

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने सम्पूर्ण विश्व पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, लेकिन प्रधानमंत्री के सक्षम और कुशल नेतृत्व में देश इस महामारी से कुशलतापूर्वक निपटा.  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए समयबद्ध निर्णय लिए और इस संक्रमण के विरुद्ध स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों को प्रेरित किया.  

मिंजर मेले का जिक्र कर CM जयराम ने भगवंत मान पर बोला हमला, क्यों कहा उन्हें कम ज्ञान वाला

धर्मशाला: चंबा हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र के कोटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कोटी में खंड विकास कार्यालय खोलने की घोषणा की है. 

सीएम ने किया ट्वीट
चुराह विधानसभा क्षेत्र की मांगों को हमारी सरकार प्राथमिकता से पूर्ण कर रही है. जनता की सुविधा हेतु कोटी में खंड विकास कार्यालय खोला जाएगा, इसके अतिरिक्त अन्य जरूरतों को भी हम प्राथमिकता से पूरा करेंगे, यह हमारा वादा है. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में चंबा के मिंजर मेले का विशेष उल्लेख किया जो प्रदेश और प्रदेशवासियों के प्रति उनके स्नेह को दर्शाता है. वहीं, सीएम ने पंजाब के सीएम भगवंत पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें हिमाचल के बारे में इतना कम ज्ञान है कि हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि हमीरपुर जिला में मिंजर मेला मनाया जाता है और अब इस पार्टी के यही नेता राज्य के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. 

हिमाचल में 'Azadi Ka Amrit Mahotsav' के तहत मनाया गया भारत माता दिवस, स्कूली बच्चों ने लिया भाग

बता दें, सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जून के महीने में हमीरपुर गए थे. इस दौरान सीएम मान ने गलती से ये कह दिया कि मिंजर मेला हमीरपुर के मैदान में होता है. जिसे लेकर वो काफी ज्यादा ट्रोल भी हुए थे. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने सम्पूर्ण विश्व पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, लेकिन प्रधानमंत्री के सक्षम और कुशल नेतृत्व में देश इस महामारी से कुशलतापूर्वक निपटा.  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए समयबद्ध निर्णय लिए और इस संक्रमण के विरुद्ध स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों को प्रेरित किया.  उन्होंने कहा कि पीएम के सक्षम नेतृत्व में देश में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने इस वैक्सीन के संबंध में प्रदेश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश भी की. उन्होंने कहा कि टीकाकरण की पहली और दूसरी डोज लगाने में हिमाचल प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर रहा और जिसकी पीएम ने राज्य के प्रयासों की सराहना भी की है. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने विकास के मामले में कम विकसित क्षेत्रों को विशेष वरीयता प्रदान करना सुनिश्चित किया है.  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चंबा जिले को आंकाक्षी जिलों की सूची में शामिल किया गया है ताकि जिले के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित की जाए.  उन्होंने कहा कि पिछली प्रदेश सरकार ने अविवेकपूर्ण और अनियोजित खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज लेने की सभी सीमाएं पार कर दीं. उन्होंने कहा कि अब यही नेता वर्तमान प्रदेश सरकार पर विकासात्मक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कर्ज लेने पर सवाल उठा रहे हैं. 

Weather: मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई मुसीबतें, लोगों के घरों में घुसा बरसात का पानी

सीएम ने कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम के दौरे विपक्ष को रास नहीं आए क्योंकि वे जानते हैं कि कांग्रेस के पास नरेन्द्र मोदी के कद का कोई भी नेता नहीं है.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भी अटल टनल रोहतांग के निर्माण का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में अपना वर्चस्व साबित करने की होड़ लगी हुई है और अब यह नेता दावा कर रहे हैं कि वे वर्तमान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को बंद कर देंगे. 

आगे सीएम ने कहा कि पिछली राज्य सरकार ने टोपी के रंगों से राज्य को विभाजित करने का कार्य किया जबकी वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी क्षेत्र राजनीतिक पूर्वाग्रहों के कारण उपेक्षित न हो.  उन्होंने कहा कि वह विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं, जबकि पिछली सरकार नेतृत्व ने विभिन्न अदालतों में मामलों को लड़ने के लिए इसका उपयोग किया था. 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में चुराह विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है.  उन्होंने प्रदेश के गठन के 75 वर्ष मनाने के उपलक्ष्य में अभियान शुरू करने के लिए आकांक्षी जिला चंबा का चयन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कई वर्षों तक चंबा जिला और चुराह विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह से उपेक्षित रखा.  

Watch Live

Trending news