हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन के 1 साल के कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने संभाला मोर्चा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2000677

हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन के 1 साल के कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने संभाला मोर्चा

Dharamshala News in Hindi: कांग्रेस सरकार की ओर से धर्मशाला में सीएम सुक्खू के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी कर रहे हैं. 

हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन के 1 साल के कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने संभाला मोर्चा

Dharamshala News: 11 दिसंबर को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे व्यवस्था परिवर्तन के एक साल के कार्यक्रम को लेकर सरकार के कैबिनेट मंत्री और कार्यक्रम के संयोजक जगत सिंह नेगी ने कांगड़ा में आकर मोर्चा संभाल लिया है.

गुरुवार को उन्होंने कार्यक्रम कमेटी के सम्बंधित सदस्य विधायकों और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक साल को चैलेंज के रूप में लिया है. सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर मनाए जा रहे जश्न में जनता से संवाद किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि एक साल के जश्न में केंद्र से कौन आयेगा इस बाबत स्थिति शुक्रवार को ही स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने जदरांगल में केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण के मसले पर कहा कि जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है. केंद्रीय विश्वविद्यालय केंद्र का है. हिमाचल से संबंधित केंद्रीय मंत्री भी इस मामले में कुछ नहीं कर पाए हैं. 

जगत सिंह नेगी ने कहा कि हमारा एक साल का कार्यकाल चुनौतिपूर्ण रहा ह. हमें हिमाचल को अपने पैरों पर खड़ा करना है.  बेहतर इंतजाम कार्यक्रम के लिए हों, इसके लिए बैठकें की जा रही हैं.  हम एक साल के कार्यकाल को बीजेपी की तरह जश्न जैसे नहीं, बल्कि साधारण तरीके से मनाने जा रहे हैं. 

भाजपा को सिर्फ आरोप लगाने आते हैं, जो काम प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने किए हैं, वो भाजपा को नजर नहीं आते हैं. शायद भाजपा नेताओं ने काले चश्मे पहन रखे हैं या फिर कान बंद किए हैं. 

नेगी ने कहा कि सुक्खू सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ओपीएस रही है.  बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए हर विभाग में पोस्टें निकाली जा रही हैं.  सुक्खू सरकार ने आपदा में भी ऐतिहासिक फैसले लेने का रिकार्ड बनाया है.  कोरोना वॉरियर्स के मामले पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा ने उन्हें 90 दिन के लिए रखा था, जबकि कांग्रेस उन्हें कार्य विस्तार देती रही. नेगी ने आरोप लगाया कि कोरोना वॉरियर्स से कांग्रेस ने नहीं, बल्कि भाजपा ने धोखा किया है. 

Trending news