Trending Photos
देवेंद्र वर्मा/नाहन: हिमाचल में 1 जुलाई से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. सरकार की ओर से जुलाई महीने से बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली खर्च करने पर कोई बिल नहीं चुकाना होगा. यानी की अब बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को बिल का झटका नहीं लगेगा. राज्य सरकार ने बिजली बिल में कटौती की सीमा को दो गुना से भी बढ़ा दिया है.
CM जयराम ठाकुर ने महिलाओं को HRTC बसों में 50% छूट देकर किया 'नारी को नमन'
नाहन में मीडिया से बात करते हुए उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि यह व्यवस्था जुलाई माह से ही पूरे हिमाचल प्रदेश में लागू होंगी. उन्होंने ने कहा कि पहले जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश में 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया था. 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने से हिमाचल प्रदेश में पहले करीब 10 लाख 7 हजार उपभोक्ताओं को फायदा मिल रहा था, जिसके तहत दो बिजली बिल आए है और पात्र लोगों को इसका लाभ मिला है.
Free Ration: अगर आप भी उठाते हैं राशन कार्ड से लाभ, तो फटाफट आज कर लें ये काम
आगे ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 125 यूनिट मफ्त बिजली देने की व्यवस्था जुलाई माह से हिमाचल प्रदेश में लागू हो रही है और इससे प्रदेश के करीब 15 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा, जो कि प्रदेश के कुल उपभोक्ताओं का 75% है. उन्होंने 125 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार भी जताया.
Watch Live