Himachal Pradesh Best Tourist Place: हिमाचल प्रदेश एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. इन दिनों यहां पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में यहां के सबसे व्यस्त कांगडा एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा दी गई है.
Trending Photos
विपन कुमार/धर्मशाला: पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही प्रदेश के अति व्यस्त व सबसे बड़े कांगड़ा हवाई अड्डे पर उड़ानों की संख्या भी बढ़ना शुरू हो गई है. फ्लाइट्स के माध्यम से ही सैकड़ों की संख्या में पर्यटक कांगड़ा घाटी पहुंच रहे हैं. फिलहाल कांगड़ा एयरपोर्ट से 24 उड़ानों में से 20 ने मूवमेंट करनी शुरू कर दी है. आसानी से फ्लाइट कनेक्टिविटी होने के चलते अब देश दुनिया से वीआईपी समेत सैकड़ों पर्यटक कांगड़ा घाटी आ रहे हैं.
इंडिगो जैसी नामी एविएशन कंपनियां हिमाचल तक पहुंचा रहीं अपनी फ्लाइट्स
कांगड़ा एयरपोर्ट की सुरक्षा सुगमता और खूबसूरती को मद्देनजर रखते हुए इंडिगो जैसी नामी एविएशन कंपनी ने भी हिमाचल प्रदेश के लिए अपनी फ्लाइट्स शुरू कर दी हैं. इसका श्रेय भी कहीं न कहीं कांगड़ा एयरपोर्ट की खूबियों को ही जाता है. हालांकि इंडिगो ने फिलहाल दो फ्लाइट्स को ही कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतारा है, लेकिन कंपनी देहरादून और दिल्ली से भी एक-एक फ्लाइट बढ़ाने का मन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें- MTV Shimla Cycling Rally: शिमला के इस रोड़ पर जल्द बन सकता है साइकिलिंग ट्रेक
स्पाइसजेट ने भी चलाईं 4 फ्लाइट्स
वहीं, स्पाइसजेट की भी कांगड़ा एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट्स चल रही हैं, जोकि कांगड़ा से दिल्ली और दिल्ली से कांगड़ा के लिए दिनभर में 8 उड़ाने भरती है. इसके अलावा एलाइंस एयर की फ्लाइटस भी कांगड़ा एयरपोर्ट का अहम हिस्सा हैं जो न केवल दिल्ली बल्कि चंडीगढ़ और शिमला को भी कनेक्ट कर रही हैं. इसके अलावा पवन हंस के चॉपर भी कांगड़ा को शिमला और मंडी से कनेक्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Poonch Terrorist Attack: पुंछ के आतंकी हमले में शहीद सेवक सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
प्रदेश में जगह-जगह हेलीकॉप्टर के जरिए उड़ान की बनाई जा रही योजना
कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में कांगड़ा एयरपोर्ट हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम एयरपोर्ट एक है. आज सबसे ज्यादा फ्लाइट्स अगर कहीं से उड़ रही हैं तो वह सिर्फ कांगड़ा का एयरपोर्ट है. उन्होंने कहा कि जल्द इसका विस्तारीकरण भी होने वाला है, जिसके बाद इस एयरपोर्ट की व्यस्तता और अधिक बढ़ जाएगी. धीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में पवन हंस हेलीकॉप्टर के जरिए उड़ान योजना को भी जमीन पर उतारा जा रहा है. सरकार इसके लिए जगह-जगह हेलीपोर्ट बनाने की योजना पर काम कर रही है.
WATCH LIVE TV