MTV Shimla Cycling Rally: शिमला के इस रोड़ पर जल्द बन सकता है साइकिलिंग ट्रेक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1663482

MTV Shimla Cycling Rally: शिमला के इस रोड़ पर जल्द बन सकता है साइकिलिंग ट्रेक

MTV Shimla Cycling Rally: शिमला में आपको 23 अप्रैल तक साइकिलिंग का रोमांच देखने को मिल जाएगा. पहाड़ों की रानी में आज से एमटीबी साइकिल रेस का दसवां एडिशन शुरू हो गया है जो कि 23 अप्रैल तक चलेगा. 

सांकेतिक तस्वीर

समीक्षा कुमारी/शिमला: आज से शिमला में एमटीबी साइकिल रेस का दसवां एडिशन शुरू हो गया है. शिमला की पहाडियों में आपको 23 अप्रैल तक साइकिलिंग का रोमांच देखने को मिलेगा. इस प्रतियोगिता में देश भर के 22 शहरों और 12 राज्यों के 88 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. साइकिल रैली का शुभारंभ पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया.

एमटीवी शिमला रैली जैसे इवेंट्स को प्रदेश सरकार दे रही पूरा सहयोग- पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह
पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि साइकिलिंग एक ऐसा खेल है जो पर्यावरण फ्रेंडली होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है. इससे साहसिक खेलों से जुड़ने के साथ ही युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि एमटीवी शिमला रैली जैसे इवेंट्स को प्रदेश सरकार पूरा सहयोग दे रही है. 

ये भी पढ़ें- Poonch Terrorist Attack: पुंछ के आतंकी हमले में शहीद सेवक सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

शिमला के इन रास्तों पर साइकिलिंग ट्रेक बनाने की संभावना
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आने वाले समय में शिमला शहर में साइकिलिंग को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए शहर के भीतर साइकलिंग ट्रेक की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिमला के रिस्ट्रिक्टेड रोड माल रोड और माल रोड से संजौली मार्ग को साइकिलिंग ट्रेक के रूप में विकसित किए जाने की संभावना है. सरकार इसके लिए हर संभव प्रयास करेगी. 

शिमला में 10 साल पहले हुआ था एमटीवी शिमला साइकिल रैली का शुभारंभ 
वहीं, हस्तपा और साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल के अध्यक्ष मोहित सूद ने बताया कि 10 साल पहले शिमला में एमटीवी शिमला साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य इस पहाड़ी और सुंदर क्षेत्र में साइकिलिंग जैसे खेल को बढ़ावा देना था. इस उद्देश्य में साइकिल एसोसिएशन काफी हद तक कामयाब रही है, क्योंकि अब शिमला से ही सबसे अधिक प्रतिभागी ऐसी साइकिल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और राष्ट्रीय स्तरीय अचीवमेंट तक प्राप्त कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- ट्विटर से हटा तमाम लोगों का ब्लू टिक, हिमाचल के CM सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ली सब्सक्रिप्शन

रैली में पहुंचे युवा भी दिखे उत्साहित 
वहीं, इस रैली को लेकर देश भर से शिमला पहुंचे छोटे बच्चों से लेकर युवा भी काफी उत्साहित नजर आए. ये प्रतिभागी जहां प्रतियोगिता के लिए उत्साही थे वहीं इन सभी में शिमला के पहाड़ी व ऐतिहासिक ट्रेक के लिए भी खासा उत्साह नजर आया.

WATCH LIVE TV

Trending news