Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल चुनाव में 8 दिसंबर को किसके हाथ लगेगी सत्ता चॉबी. किसके सिर सजेगा हिमाचल का ताज. इस खबर में जानिए पूरी डिटेल.
Trending Photos
Himachal Pradesh Vidhansabha Election 2022: हिमाचल प्रदेश होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महज अब कुछ ही दिन बचे हैं. 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी. सभी पार्टियां पूरे जोश के साथ चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इस बीच जनता को इस बात की काफी ज्यादा दिलचस्पी है कि विधानसभा चुनाव में जीतने पर कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा. हालांकि, अभी तक औपचारिक रूप से किसी भी पार्टी ने सीएम के चेहरे को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.
Himachal Election: इन 3 हॉट सीटों पर कड़ा मुकाबला, यही तय करती हैं किसकी बनेगी सरकार!
हिमाचल चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुकी है. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर किन 3 चेहरों के बीच सीएम पद की कुर्सी घूम रही है.
सबसे पहले बात करते हैं डबल इंजन की सरकार बीजेपी की. 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर राज्य में चुनाव में प्रचार-प्रसार की. ऐसे में 2022 के चुनाव में जनता को बीजेपी से काफी उम्मीद है. हालांकि पीएम के चेहरे के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और राज्य से आने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी चेहरा है, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. क्योंकि जयराम ठाकुर का कार्यकाल काफी हद विवादों से मुक्त रहा है.
कौन है जयराम ठाकुर? (Jairam Thakur)
1. जयराम ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को हिमाच के मंडी में हुआ है.
2. जयराम ठाकुर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मंडी के एक सरकारी स्कूल से ली.
3. 1986 में जयराम ठाकुर हिमाचल के एबीवीपी के संयुक्त बने.
4. 1989-93 में जम्मू और कश्मीर में एबीवीपी के आयोजन सचिव बने.
5. 1993-95 में हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राज्य सचिव बनाए गए.
6. इसके बाद 1998 में पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य चुने गए.
7. 2000-2003 हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के उपाध्यक्ष के रूप में भी सेवा दी.
8. वहीं, 2003 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में दोबारा से निर्वाचित हुए.
9. इसके बाद 2003-2005 हिमाचल प्रदेश में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में काम किया.
10. 2007 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरी, 2012 में चौथी और 2017 में पांचवीं बार जीत दर्ज की.
11. बता दें, 27 दिसंबर 2017 को हिमाचल प्रदेश के वह 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
12. जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी सेवा दे चुके हैं.
13. इसके साथ ही वह 2009 से 2012 तक ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री के पद पर काबिज थे.
अब बात करते हैं कांग्रेस पार्टी की. साल 2017 के विधानसभा में मिली हार के बाद कांग्रेस अब सत्ता में वापसी करना चाहती है. बता दें, कांग्रेस के कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह के निधन के बाद कांग्रेस चार दशक में पहली बार चुनाव मैदान में उतर रही है. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है. ऐसे में पार्टी दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह के चेहरे पर विचार कर रही है.
कौन है प्रतिभा सिंह?(Prtibha Singh)
1. प्रतिभा सिंह का जन्म 16 जून 1956 को हुआ.
2. वह 1998 में सक्रिय राजनीति में आई थीं.
3. प्रतिभा सिंह ने पहला चुनाव मंडी संसदीय क्षेत्र से 1998 में लड़ा था, जब बीजेपी के महेश्वर सिंह ने उन्हें करीब सवा लाख मतों से पराजित किया था. महेश्वर सिंह उनके समधी हैं.
4. बता दें, 2004 के लोकसभा चुनाव में समधी महेश्वर सिंह से 1998 की हार का बदला लेकर वह पहली बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई थीं.
5. फिर 2013 में लोकसभा उपचुनाव में प्रतिभा सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को करीब 1.39 लाख मतों से शिकस्त देकर दूसरी बार सांसद बनी थीं.
6. इसके बाद साल 2014 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा ने उन्हें 39 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था.
7. हालांकि, 2021 में हुए लोकसभा उपचुनाव में प्रतिभा सिंह ने मंडी सीट से जीत दर्ज की.
वहीं, पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी को भी हल्के में लेना गलत होगा. राजधानी दिल्ली और पड़ोसी राज्य पंजाब में मिली शानदार जीत को आम आदमी पार्टी यहां भी जीतना चाहती है. हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि आम आदमी पार्टी हिमाचल में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है. बता दें, आप की ओर से हिमाचल प्रदेश की कमान सुरजीत ठाकुर के हाथों में है.
कौन है सुरजीत ठाकुर? (Surjeet Thakur)
1. सुरजीत ठाकुर हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के राजगढ़ के छोटे से गांव से संबंध रखते हैं.
2. वह एक किसान परिवार से है.
3. सुरजीत ठाकुर ने होटल की नौकरी छोड़ 2012 में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में आप को ज्वाइन किया था.
4. सुरजीत ठाकुर ने विधानसभा से लेकर राज्य उपाध्यक्ष तक अलग-अलग पदों पर पार्टी के संगठन को संभाला और काम किया है.
5. बता दें, सुरजीत ठाकुर ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे कई राज्यों में जाकर चुनाव में पार्टी के लिए अपना योगदान दिया.
6. सुरजीत ठाकुर को सरल स्वभाव और मेहनती माना जाता है.
Watch Live