Trending Photos
Himachal Pradesh Latest News: हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन के पुलिस थाने के 3 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एसपी के निरीक्षण के दौरान तीनों नशे की हालत में पाए गए. ऐसे में SHO योगराज चंदेल, ASI बेसरी राम और हेड कॉन्स्टेबल सतेंद्र कुमार को SP हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है.
KKR vs RCB Dream 11 Prediction: जानिए कैसी हो सकती है बैंगलोर और कोलकाता की प्लेइंग 11
मिली जानकारी के अनुसार, SP रात को पुलिस थाने में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं तो तीनों नशे की हालत में पाए गए. जिसके बाद तीनों का मेडिकल नादौन अस्पताल में करवाया गया. ऐसे में नशे की हालात में पाए जाने के बाद बाद तीनों को सस्पेंड कर दिया गया.
बोतलों के अंदर डिजाइन बनाकर करतार सौंखले ने जीता लोगों का दिल, पद्म श्री से हैं सम्मानित
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पुलिस कर्मचारी डयूटी के साथ-साथ भंडारे की तैयारी में भी लगे हुए थे. चर्चा है कि किसी ने SP को शिकायत कर दी कि पुलिस थाने में शराब का दौर चल रहा है, जिसके चलते SP हमीरपुर ने नादौन पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया तो तीनों आरोपी नशे की हालत में पाए गए.