Himachal Pradesh News: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों मे कई जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास पर खास बातचीत की.
Trending Photos
नूरपुर/भूषण शर्मा: कृषि एंव पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने रविवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत भलाड़, आम्बल पंचायत के ठेहडू, कालदूं व हरियां वार्ड में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिए सेवा और समर्पण की भावना से काम कर रही है, जिसके लिए जनभावनाओं और इलाके की जरूरतों के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाया जाएगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों-पुलों और पेयजल लाइनों का कांग्रेस सरकार के समय में जाल-बिछाया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने इस क्षेत्र के विकास को नजरअंदाज किया, लेकिन वर्तमान सरकार इस क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करेगी. प्रदेश सरकार द्वारा विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर लागू करने के साथ गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी व समयबद्ध पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने प्रदेश में हुए समग्र विकास का श्रेय कांग्रेस पार्टी की सरकार को देते हुए कहा कि न तो हमारी सरकार झूठी घोषणाएं करती है और न ही अपने बड़े-बड़े कामों का व्याख्यान करती है. कांग्रेस सरकार सभी वर्गों के उत्थान, कल्याण और विकास में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव के समय लोगों से किए गए वायदों को प्रदेश सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- Himachal में शिक्षा और युवाओं को रोजगार देने को लेकर क्या है सुक्खू सरकार का प्लान?
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने निराश्रित बच्चों के कल्याण के लिए 'मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना' आरंभ की है. इस फैसले से प्रदेश में जहां हजारों बेसहारा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च सरकार वहन करेगी, वहीं 27 वर्ष की आयु तक इनका पूरा खर्च उठाएगी. उन्होंने लोगों का विधानसभा चुनाव में उनके पक्ष में जनसमर्थन के लिए आभार भी प्रकट किया.
कृषि मंत्री ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या पर बोलते हुए लोगों को भरोसा दिया कि सभी घरों और क्षेत्रों को समुचित मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए नई-नई योजनाओं पर विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिससे पेयजल की समस्या से पूरी तरह निजात मिलेगी. उन्होंने स्थानीय स्तर पर रखी गई मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें- Paonta Sahib: नहीं रुक रहा नदी में डूबने से मौत का सिलसिला, एक बार फिर हुआ हादसा
चंद्र कुमार ने जनता को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से जनता के साथ बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करने की भी अपील की, ताकि जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े.
कृषि मंत्री ने आम्बल पंचायत के लोगों द्वारा आईआरडीपी सर्वें की चयन प्रक्रिया पर उठाए गए मामले पर बीडीओ, नगरोटा सूरियां को दोबारा सर्वे करने व पात्र लोगों को इसके अंतर्गत शामिल करने के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर उन्होंने भलाड़ में गत दिवस सम्पन्न छिंज के लिए कमेटी को अपनी तरफ से 51 हजार रुपये देने की घोषणा की.
WATCH LIVE TV