Himachal Pradesh News: तीन साल बाद होने जा रहा हिमाचल प्रदेश पुलिस ड्यूटी एंड स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1972605

Himachal Pradesh News: तीन साल बाद होने जा रहा हिमाचल प्रदेश पुलिस ड्यूटी एंड स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

Himachal Pradesh News: पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में करीब तीन साल बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ड्यूटी एंड स्पोर्ट्स मीट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें नॉर्थ, साउथ, सेंट्रल रेंज और सेंट्रल यूनिट के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस मीट के शुभारंभ समारोह में प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल शिरकत करेंगे. 

 

Himachal Pradesh News: तीन साल बाद होने जा रहा हिमाचल प्रदेश पुलिस ड्यूटी एंड स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

विपन कुमार/धर्मशाला: तीन साल बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ड्यूटी एंड स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है जो बीते तीन साल से नहीं हो पा रहा था. दो साल कोरोना महामारी और पिछले वर्ष चुनावों के चलते इस मीट का आयोजन नहीं हो पाया था. ऐसे में इस बार 3 साल बाद इस मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत धर्मशाला पुलिस ग्राउंड और साई स्टेडियम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

इस बार की पुलिस स्पोर्ट्स मीट में क्रिकेट, बैडमिंटन और ताइक्वांडो को भी शामिल किया गया है. मीट के तहत क्रिकेट मुकाबलों का शुभारंभ आज से ऊना में किया जाएगा, जिसमें पुलिस स्पोर्ट्स मीट की प्रतिभागी टीम नॉर्थ, साउथ, सेंट्रल रेंज और सेंट्रल यूनिट के खिलाड़ी भाग लेंगे. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में होने वाली प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल शामिल होंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शिरकत करें. 

ये भी पढ़ें- Kangra में बिना अनुमति ट्रैकिंग करना पड़ेगा भारी! इन धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ड्यूटी एंड स्पोर्ट्स मीट के दौरान पुलिस ग्राउंड में हैंडबॉल, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, वालीबॉल और फुटबॉल जैसी गेम्स होंगी. इसके अलावा एथलेटिक्टस इवेंट शामिल किए जाएंगे. इंडोर एक्टिविटी और एथलेक्टिस की प्रतियोगिताएं 25 से 27 नवंबर तक साई स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी. 

हिमाचल प्रदेश पुलिस ड्यूटी एंड स्पोर्ट्स मीट में प्रदेश की सभी पुलिस यूनिट्स के लोग भाग लेंगी. इनके अलावा चार टीमें नार्थ, साउथ, सेंट्रल रेंज और सेंट्रल यूनिट भी भाग लेंगी. इस दौरान 28 और 29 नवंबर को धर्मशाला कॉलेज के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Hamirpur में आभा कार्ड बनाने के लिए स्कूल और कॉलेजों में किया जाएगा पंजीकरण

एसपी ने बताया कि पुलिस ड्यूटी मीट पीटीसी डरोह में शुरू हो चुकी है, जो 23 नवंबर को संपन्न होगी. ड्यूटी मीट में पुलिस ड्यूटी संबंधी जैसे क्राइम सीन फोटोग्राफी, फॉरेंसिक इवेल्यूशन, कम्प्यूटर सिस्टम संबंधी प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता पुलिस कार्यशैली पर आधारित रहती है.

WATCH LIVE TV

Trending news