HRTC Bus: HRTC बस पर पंडोह में पत्थर गिरने की ख़बर सामने आई है. चालक परिचालक घायल है यात्री सुरक्षित है.
Trending Photos
Himachal Pradesh HRTC Bus: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे है. दरअसल हिमाचल प्रदेश में बारिश हो रही है जिसकी वजह से पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे है. इस दौरान ताजा मामला पंडोह से सामने आया है. बता दें कि बीती रात भारी बारिश के बीच HRTC की बस पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए.
इस हादसे से बस क्षतिग्रस्त हो गई. HRTC की ये बस लाहौल स्पीति के केलांग से शिमला के लिए जा रही थी. रात लगभग 11 बजे के करीब जब बस पंडोह से थोड़े आगे 9 मील पहुंची तो अचानक बस के ऊपर पत्थर गिर गए. बस में 12 यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित है. HRTC केलांग डिपो की बस संख्या HP423164 में चालक सुरेन्द्र और परिचालक साहिल कार्यरत को हल्की चोटें आई हैं.
ये भी पढ़े: Himachal News: हिमाचल में फ्रूट प्लांटस के बढ़े रेट, इनपुट कॉस्ट को देखते हुए बढ़ाए गए दाम