Himachal Pradesh News: पंडोह के बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये देगी प्रदेश की सुक्खू सरकार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1777303

Himachal Pradesh News: पंडोह के बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये देगी प्रदेश की सुक्खू सरकार

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद हालात काफी खराब हैं. भारी बरसात के कारण लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है. इसी सब को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना.      

 

Himachal Pradesh News: पंडोह के बाढ़ पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये देगी प्रदेश की सुक्खू सरकार

समीक्षा कुमारी/शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू लाहौल-स्पिति व कुल्लू जिला के हवाई सर्वेक्षण के बाद आज बुधवार को मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने भ्यूली स्थित ब्यास सदन व मंडी गुरुद्वारा साहिब में स्थापित राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने शिविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मंडी के पंडोह में बाढ़ और बारिश से कई दुकानों और मकानों को काफी नुकसान हुआ है. सीएम सुक्खू ने यह सब देखते हुए पंडोह में प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को राहत कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य बनाने के लिए थोड़ा समय लगेगा. इस भीषण आपदा से प्रदेश में सबसे पहले लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है. 

ये भी पढ़ें- इस मानसून हिमाचल प्रदेश में अब तक 1312.12 करोड़ का नुकसान, 88 लोगों की मौत

 

उन्होंने कहा कि इन हालातों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र से भी वित्तीय सहायता के लिए आग्रह किया है. इसके बाद सीएम सुक्खू को थुनाग क्षेत्र का दौरा करना था, लेकिन धुंध और खराब मौसम उनका दौरा रद्द हो गया. उन्होंने थुनाग में बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

इस दौरान स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, जीवन ठाकुर, नरेश चौहान, लाल सिंह कौशल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, मण्डलायुक्त मंडी राखिल काहलों, पुलिस अधीक्षक सौम्य साम्बसिबन, अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी, उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) अश्वनी कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. 

WATCH LIVE TV

Trending news