Himachal Pradesh Weather: पर्यटकों से गुलजार हुआ लाहौल-स्पीति, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1493475

Himachal Pradesh Weather: पर्यटकों से गुलजार हुआ लाहौल-स्पीति, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसें यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है. प्रदेश का लाहौल स्पीति जिला पर्यटकों से गुलजार है. पर्यटक यहां बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. 

Himachal Pradesh Weather: पर्यटकों से गुलजार हुआ लाहौल-स्पीति, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी

नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड का आगाजा हो चुका है. हालांकि इस साल हर बार की तरह ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन अब धीरे-धीरे कोहरा पड़ना शुरू हो चुका है, जिसकी वजह से सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने लगी है. इसके साथ ही मौसम भी ठंडा होने लगा है. हर दिन बढ़ रही ठंड को देख पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. यहां के अलग-अलग टूरिस्ट प्लेसेस में हो रही बर्फबारी का पर्यटक भी खूब लुत्प उठा रहे हैं. 

लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी
कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति (Lahaul and Spiti) में, जहां मनाली से होते हुए अटल टनल पार करके लाहौल के कुछ नए पर्यटक स्थल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. लाहौल का दालंग स्थल (Dalang Maidan) इन दिनों सैलानियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. इन दिनों यहां चारो ओर बर्फ ही बर्फ (Snowfall in Lahaul) दिखाई पड़ रही है. खास बात यह है कि पर्यटकों की बढ़ी संख्या से यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें- ਪੰਜਾਬ 'ਚ ਛਾਈ ਸੰਘਣੀ ਧੁੰਦ, ਵਿਜ਼ੀਬਿਲਟੀ ਹੋਈ ਜ਼ੀਰੋ, ਜਾਣੋ ਆਪਣੇ ਸ਼ਹਿਰ ਦਾ ਹਾਲ

यह है हिमाचल के अलग-अलग जिलों का तापमान
इन दिनों शिमला में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतन तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, कुल्लू में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतन तापमान 1 डिग्री सेल्सियस, सिरमौर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतन तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, चंबा में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतन तापमान 2 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतन तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, ऊना में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतन तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है.

ये भी पढ़ें- शिमला में क्रिसमस और नए साल पर हो सकती है Snowfall, होटलों में किए जा रहे खास इंतजाम

यह है दिल्ली का हाल
वहीं, अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो 20 दिसंबर की सुबह यहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस था. इसके अलावा इन दिनों दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स भी खराब श्रेणी में है. बीते दिन दिल्ली के आनंद विहार इलाके में AQI 444 दर्ज किया गया था.

WATCH LIVE TV

Trending news