Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इस दौरान अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है.
Trending Photos
School Remain Closed in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में लग रहा है अब बारिश के मौसम ने दस्तक दी है. राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं बारिश के कारण प्रदेश में स्कूल की गर्मियों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है.
बता दें, बीती रात शिमला, सिरमौर और मंडी में जमकर बारिश हुई. वहीं सोमवार को भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 25 जून तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इस दौरान अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है.
साथ ही 24 जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. हालांकि, आज राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं. जानकारी के अनुसार, बीती रात को शिमला 40, रेणुकाजी में 56, अर्की 25, पच्छाद-डलहौजी 26-26, सोलन व जोगिंद्रनगर में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
जानें क्या है आज का तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.3, भुंतर 20.4, सुंदरनगर 23.0, कल्पा 12.8, ऊना 26.7, नाहन 22.7, धर्मशाला 22.2, पालमपुर 21.2, सोलन 20.0, केलांग 10.5, मनाली 16.1, मंडी 22.6, बिलासपुर 23.0, कांगड़ा 25.0, हमीरपुर 24.8, डलहौजी 14.2, जुब्बड़हट्टी 19.4, कुफरी 14.9, कुकुमसेरी 10.2, चंबा 22.2, नारकंडा 13.4, रिकांगपिओ 17.5, सेऊबाग 20.0, भरमौर 12.0, धौलाकुआं 24.4, मशोबरा 16.3, बरठीं 23.6, पांवटा साहिब 26.0, देहरागोपीपुर में 25.0 और सराहन में 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उच्च शिक्षा निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बरसात की छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल के तहत अब 22 जून से स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई है र ऐसे में अब 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, विंटर स्कूलों में 22 से 27 जुलाई तक केवल छह दिन तक ही छुट्टियां होंगे.