Himachal Weather Update: भारी बारिश को लेकर हिमाचल में अलर्ट, बिजली-पानी को लेकर लोग परेशान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1759546

Himachal Weather Update: भारी बारिश को लेकर हिमाचल में अलर्ट, बिजली-पानी को लेकर लोग परेशान

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया. मॉनसून की एंट्री के साथ ही राज्य में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है.  

Himachal Weather Update: भारी बारिश को लेकर हिमाचल में अलर्ट, बिजली-पानी को लेकर लोग परेशान

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की एंट्री के साथ ही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.  बीते चार दिनों से हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. अब तक भूस्खलन और बाढ़ की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं बारिश के कारण कई रास्ते बंद पड़े हैं, तो कई रास्तों पर लंबे जाम. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

बता दें, राज्य रे शिमला, कांगड़ा, चंबा और मंडी में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभान ने गुरुवार को इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. 

वहीं, आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने पराशर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों में बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हालत का जायजा लिया.  राज्यपाल मंडी जिला भी पहुंचे जहां बागी गांव का दौरा किया. इसके साथ ही राज्यपाल मंडी जिला के दरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागी गांव का दौरा किया. पानी के तेज बहाव के कारण यहां काफी नुकसान हुआ. साथ ही उन्होंने ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. 

जानें आज का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.0, भुंतर 20.6, बिलासपुर 22.0, कल्पा 13.6, कांगड़ा 22.3, धर्मशाला 19.4,केलांग 11.0, सुंदरनगर 21.1, डलहौजी 14.6, पालमपुर 19.5, सोलन 21.0, मनाली 15.5, मंडी 21.1, हमीरपुर 23.9, कुफरी 14.8, चंबा 20.9 ,  जुब्बड़हट्टी 20.2, नाहन 21.4, कुकुमसेरी 11.7, पांवटा साहिब 25.0 ,नारकंडा 13.1, सेऊबाग 19.0,  भरमौर 14.0, रिकांगपिओ 16.0, ऊना 24.4, धौलाकुआं 25.0, बरठीं 23.3, मशोबरा 16.3, और देहरा गोपीपुर में 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बारिश के कारण 40 से ज्यादा सड़कें अभी भी बंद हैं, 149 बिजली आपूर्ति लाइनें प्रभावित हैं और 60 से अधिक जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं. बारिश के फसलें भी काफी ज्यादा खराब हुई हैं. बाढ़ और भारी बारिश के कारण कई मवेशी बह गए.  अब तक 300 से ज्यादा मवेशियों की जान जा चुकी है. 

Trending news