Himachal Flood: हिमाचल में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां, सैकड़ों रास्तें हुए प्रभावित
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1773268

Himachal Flood: हिमाचल में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां, सैकड़ों रास्तें हुए प्रभावित

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम अपना कहर ढा रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. 

Himachal Flood: हिमाचल में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां, सैकड़ों रास्तें हुए प्रभावित

Himachal Weather Update: हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण सतलुज का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिससे नदी किनारे बसे लोगों में दहशत का माहौल है. रामपुर बुशहर उपमंडल के दत्तनगर, नोगली व आसपास में सतलुज किनारे बने घरों को खतरा बना हुआ है. 

Jawan Preview: क्यों शाहरुख खान ने छिलवा लिए अपने बाल? कहा-मैं कौन हूं...? देखें

बीती रात सतलुज का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चढ़ने  के कारण दत्तनगर में  गौ शाला के दो शेड बह गए.  हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद गौशाला संचालकों एवं सीआईएसएफ के जवानों ने गौ शाला में रखे पशुओं को बचा लिया,  लेकिन मुख्य गौ शाला पर खतरा मंडरा रहा है. 

उधर, दत्तनगर में नदी के साथ रह रहे गुज्जर समुदाय ने दी आशियाने छोड़ना शुरू कर दिया है क्योंकि उनके आशियाने पर भी खतरा मंडरा रहा है. नोगली नामक स्थान में भी सतलुज का पानी घरों की दीवारों को छूने लगा है. कुछ घरों में दरारें भी आने लगी है. लगातार बारिश के कारण सतलुज का जलस्तर बढ़ता जा रहा है इससे सतलुज  किनारों में भूमि कटाव भी ज्यादा हुआ है. 

दत्तनगर गौशाला की कर्मचारी सुलोचना ने बताया हमारी एक गौशाला बह गई है.  अब हमारे पशुओं को रखने के लिए जगह  भी नहीं है.  कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बेजुबान पशु कहां जाएं. 

वहीं, शिमला जिला के रामपुर के साथ लगते कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल के केदस संपर्क मार्ग पर मारुति सेलेरियो दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक जख्मी है. बता दें,  कार नंबर HP 35* 4332 केदस मार्ग पर सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिरी.  दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि,  शवों को निकालने का कार्य जारी है.  दुर्घटना में मारे गए लोगों में 
1.हरदयाल गांव केदस 65 साल
2.रंजना पत्नी गणेश नेगी गांव नोगली तहसील रामपुर 47 साल
3. वर्षा पत्नी श्री कुलदीप गांव केदस
4.नारायण शर्मा गांव नावा निरमण्ड 70साल

ज़ख्मी
1.कुलदीप पुत्र हरदयाल गांव केदस शामिल है. 

Kinnaur Weather Update 
किन्नौर जिला के रामनी के पास नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं. बारिश के कारण यहां खतरा बना हुआ है. 

Manali Chandigarh Rain
इसके साथ ही मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे थलौट में बने लार्जी पावर हाउस में ब्यास नदी का पानी अंदर घुस गया है. ऐसे में पानी से पावर हाउस की चार भूमिगत मंजिल पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं. 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी का भारी बरसात और भूस्खलन के चलते अन्य राज्यों से संपर्क टूट चुका है. साथ ही श्री नैनादेवी आने वाले के सभी रोड बंद हो चुके हैं. वहीं नैनादेवी से संपर्क होने वाले विभिन्न मार्गों में नैनादेवी-नंगल भाखड़ा मुख्य मार्ग, श्री नैनादेवी-आनंदपुर साहिब और श्री नैनादेवी- कैंची मोड यह सभी रोड बंद हो चुके हैं. 

हालांकि लोक निर्माण विभाग ने जगह-जगह जेसीबी मशीनें लगाई है, लेकिन तेज बरसात के कारण रोड बाहल करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नैनादेवी मंदिर आने वाले श्रद्धालु बरसात बंद होने व संपर्क मार्ग खुलने इंतजार कर रहे है ताकि हालात सामान्य होने के बाद वह अपने घरों तक पहुंच सकें.

इसके अलावा, मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग 105 बद्दी को बंद कर दिया गया है.  भारी बारिश के कारण हिमाचल के मैदानी क्षेत्र बद्दी नालागढ़ की नदियां उफान पर और बद्दी पिंजौर को जोड़ने वाले पुल को प्रशासन ने लोगों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है. 

Trending news