Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बिगड़ सकता है मौसम, 14 अप्रैल के बाद हो सकती है बारिश!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1648578

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बिगड़ सकता है मौसम, 14 अप्रैल के बाद हो सकती है बारिश!

देश के कई हिस्सों में गर्मी के मौसम शुरू हो चुके हैं. पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में गर्मी होने लगी है. दोपहर के वक्त लोगों का बाहर भी निकला कम हो गया है.

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बिगड़ सकता है मौसम, 14 अप्रैल के बाद हो सकती है बारिश!

Himachal Weather Update: देश के कई हिस्सों में गर्मी के मौसम शुरू हो चुके हैं. पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में गर्मी होने लगी है. दोपहर के वक्त लोगों का बाहर भी निकला कम हो गया है. अगर हिमाचल की बात करें, तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में मंगलवार को मौसम साफ था. धूप भी खिली हुई थी. वहीं, 14 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. 

हर समय आपको है AC में रहने की आदत, तो जाने लें- ये सेहत के लिए कितना है नुकसानदायक

मौसम विभाग के अनुसार, 14 अप्रैल तक मौसम साफ रहने से तापमान में और बढ़ोतरी भी हो सकती है. ऊना में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि,  संभावना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 15 अप्रैल से प्रदेश के कई भागों में मौसम फिर बिगड़ सकता है.  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15 अप्रैल से मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है. 

जानें क्या है जिले का न्यूनतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 11.8, भुंतर 8.9, सुंदरनगर 10.9, कल्पा 3.6, धर्मशाला 15.2, नाहन 16.3, केलांग माइनस 0.2, ऊना 13.0, , पालमपुर 13.0, सोलन 10.6, कांगड़ा 14.2, मंडी 11.8, मनाली 6.2, बिलासपुर 15.0, चंबा 11.4, डलहौजी 12.2, हमीरपुर 12.0, जुब्बड़हट्टी 13.1, कुफरी 8.5, कुकुमसेरी 1.3,रिकांगपिओ 7.4, सेऊबाग 7.0,  नारकंडा 6.3, धौलाकुआं 13.5, बरठीं 11.5,  सराहन में 5.5 और  पांवटा साहिब में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

 Manali mall road in 2050: साल 2050 में कुछ ऐसा दिखेगा मनाली का मॉल रोड, AI ने शेयर की खूबसूरत फोटो

ये है अधिकतम तापमान
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.5, धौलाकुआं 35.1, चंबा 31.0, कुकुमसेरी 17.1, केलांग 14.1, डलहौजी 19.7, भरमौर 22.2, धर्मशाला 27.2, कांगड़ा 31.0, भुंतर 29.5, हमीरपुर 31.8, सुंदरनगर 31.3, सेऊबाग 25.8, बरठीं 32.1, कल्पा 19.0, शिमला 21.7, कुफरी 16.8 और  नाहन में 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

 

Trending news