भारतीय सेना दिवस के खास अवसर पर शहीद स्मारक बिलासपुर में पूर्व सैनिकों द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित ब्रिगेडियर जे.एस. वर्मा की अगुवाई में सेना दिवस मनाया गया.
Trending Photos
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: भारतीय सेना दिवस के खास अवसर पर शहीद स्मारक बिलासपुर में पूर्व सैनिकों द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित ब्रिगेडियर जे.एस. वर्मा की अगुवाई में सेना दिवस मनाया गया. वहीं इस अवसर पर देश की सीमाओं की रक्षा के प्रति अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर योद्धाओं को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया.
इसके अलावा देश की सीमाओं पर सेवारत्त सैनिकों को सेना दिवस की शुभकामनाएं भी दी गयी. इस दौरान भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त हुए ब्रिगेडियर जे.एस. वर्मा ने कहा कि 15 जनवरी, 1949 को ब्रिटिश हकूमत के कमांडर फ्रांसिस बुचर ने सेना की कमान भारतीय जनरल ऐ.एम. करम्पा को सम्भाली थी. भारतीय सेना ने उसके उपरांत तीन बड़े युद्धों में विजय हासिल कर विश्वभर में कीर्तिमान स्थापित किया था.
इस दौरान बहुत से वीर सैनिकों ने भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुतियां भी दी थी जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर योद्धाओं के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में ही 15 जनवरी को पूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें सम्मान किया जाता है.
WATCH LIVE TV