महिला अंडर-19 टी -20 वर्ल्ड कप करवाने का विचार सराहनीय: आईपीएल अध्यक्ष
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2426800

महिला अंडर-19 टी -20 वर्ल्ड कप करवाने का विचार सराहनीय: आईपीएल अध्यक्ष

Hamirpur News: आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने गुरुवार को अंडर-19 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का टी -20 वर्ल्ड कप करवाने के विचार की सराहना की. उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में पुरुष खिलाड़ियों से कम नहीं हैं. 

 

महिला अंडर-19 टी -20 वर्ल्ड कप करवाने का विचार सराहनीय: आईपीएल अध्यक्ष

अरविंदर सिंह/हमीरपुर: एशियन गेम्स काउंसिल की तरफ से अंडर-19 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का टी -20 वर्ल्ड कप करवाने के विचार की आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि एशियाई गेम्स काउंसिल की तरफ से महिला खिलाड़ियों को अधिमान दिया गया है जो कि सराहनीय है. यह बात अरुण धूमल ने हमीरपुर में कही. उन्होंने कहा की महिला खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में पुरुष खिलाड़ियों से कम नहीं हैं. महिला खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रति सफलताओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत को साबित किया है.

इसके साथ ही कहा कि पिछले कुछ दशकों से महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है. आज जितना अभियान क्रिकेट जगत में पुरुष खिलाड़ियों को दिया जाता है उतना ही महिला खिलाड़ियों को भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हम बीते एक दशक की बात करें तो इस अवधि में महिला क्रिकेट बहुत बेहतरीन स्थान पर आया हैं. उन्होंने कहा कि महिला प्रीमियर लीग की सफलता अच्छी है. इसके साथ ही अन्य प्रतिस्पर्धा में भी महिलाओं का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. 

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जारी INLD की लिस्ट में इन बड़े नामों पर लगी मोहर

क्रिकेट जगत में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. आज क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मेट पर महिला क्रिकेट खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. अरुण धूमल ने कि कुछ समय पहले एशियाई गेम काउंसिल की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप करवाने का विचार रखा गया. उन्होंने कहा कि काउंसिल का यह विचार बहुत ही सराहनीय है. महिलाओं को क्रिकेट जगत में और अधिक अधिमान मिलेगा. एशियन गेम्स काउंसिल के तहत कई देश आते हैं, जिनकी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने का शुभ अवसर प्राप्त होगा.

आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि अफगानिस्तान का नोएडा में होने वाला मैच बारिश की वजह से कैंसिल हुआ है. बीसीसीआई की तरफ से पूरा सहयोग अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का किया गया है. उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान की टीम को नोएडा, बेंगलुरु और कानपुर तीन ऑप्शन मैच के लिए दिए गए थे. नोएडा सबके लिए अप्रोचेबल है. ऐसे में उन्होंने नोएडा का ऑप्शन चयनित किया था. वहां पर लगातार तीन दिन बारिश रही जिस कारण मैच नहीं हो पाया. अरुण धूमल ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ बीसीसीआई के संबंध अच्छे हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news