Trending Photos
Jagannath Puri Yatra 2022: हर साल ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इस साल यह भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा एक जुलाई को है. ऐसे में अगर आप भी इस प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.
Experience tranquillity with Jagannath Rath Yatra Car Festival Special Package with IRCTC air tour package for 3D/2N starts from ₹18115/- pp*. For details, visit https://t.co/2CLgi1uxmL@AmritMahotsav
— IRCTC (IRCTCofficial) June 17, 2022
बता दें, देश के सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख हिंदू मंदिरों में से एक ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को देखने के लिए हर साल करोड़ों सैलानी पुरी पहुंचते हैं. हर साल यहां जुलाई के महीने में भगवान जगन्नाथ कि विशाल रथ यात्रा शहर में निकाली जाती है.
ऐसे में आप भी पुरी जानें की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. इस टूर पैकेज का नाम जगन्नाथ रथ यात्रा कार फेस्टिवल है. इस पैकेज की शुरुआत आप हैदराबाद से कर सकेंगे. यह हैदराबाद से होते हुए पूरी कोणार्क को घूमने के साथ फिर जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद आप भुवनेश्र्वर और फिर हैदराबाद वापसी कर पाएंगे.
बता दें, यह पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है. इन तीन दिनों के जगन्नाथ रथ यात्रा टूर पैकेज में आपको हवाई सेवा मिलेगी. यहां हैदराबाद से फ्लाइट के जरिए यात्री भुवनेश्र्वर आएंगे. फिर पुरी में एसी होटल में रुकने और स्थानीय सफर के लिए भी एसी बस की सुविधा दी जाएगी. इस पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति लगभग 18, 555 रुपये खर्च होंगे. अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप फटाफट से टिकट बुक कर लें.
Watch Live