Jawalamukhi Himachal Pradesh Election Winner: ज्वालामुखी विधानसभा सीट से कौन जीता? जानें नाम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1475395

Jawalamukhi Himachal Pradesh Election Winner: ज्वालामुखी विधानसभा सीट से कौन जीता? जानें नाम

Jawalamukhi Himachal Pradesh Election Winner: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना के साथ ही विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. जानिए ज्वालामुखी सीट का रिजल्ट.

 

Jawalamukhi Himachal Pradesh Election Winner: ज्वालामुखी विधानसभा सीट से कौन जीता? जानें नाम

Jawalamukhi Himachal Pradesh Election Winner: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. ऐसे में कांगड़ा जिले की ज्वालामुखी विधानसभा सीट (Jawalamukhi Vidhan Sabha Result) से कौन बाजी मारेगा यह कुछ घंटों में जनता के सामने होगा.

Himachal Pradesh Elections Final Results List

Jaswan Pragpur himachal Chunav Result 2022: जसवां परागपुर विधानसभा सीट पर क्या कांग्रेस की होगी जीत? देखें रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश में आज रात तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है, क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस में दोनों में ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है. 

Dehra Vidhansabha Chunav Result 2022: देहरा विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?

ज्वालामुखी विधानसभा सीट नंबर 12 है. इस विधानसभा सीट पर साल 2017 में रमेश चंद धवाला को विधायक चुना गया था. वह भाजपा से विधायक है. रमेश चंद धवाला ने कांग्रेस के संजय रत्न को 6,464 वोटों के मार्जिन से हराया था. पिछले चुनाव में इस सीट पर कुल 51.98 प्रतिशत वोट पड़े थे. 

2022 के चुनाव में इस सीट पर BJP से रविंद्र सिंह रवि (Ravinder Singh Ravi), Congress से संजय रत्न (Sanjay Rattan) और AAP से होशियार सिंह (Hoshiar Singh) मैदान में हैं. 
 
फिलहाल आज हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर मतगणना हो रही है. 12 नवंबर को 68 सीटों पर एक फेज में मतदान हुए थे. ऐसे में आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.  
 

Watch Live

Trending news