Jharkhand New CM News: हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में ये जानकारी ये सामने आ रही है कि अब चम्पई सोरेन झारखंड के नए सीएम बनेंगे.
Trending Photos
Hemant Soren Live Update News in Hindi: झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक ईडी हेमंत सोरेन आज यानी बुधवार को इस्तीफा दे दिया है. वहीं, इसके पहले झारखंड के सभी सत्ताधारी गठबंधनों के विधायक रांची स्थित राजभवन पहुंचे. वहीं, सीएम सोरेन भी राजभवन पहुंचे हैं. इसके पहले ED कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम सोरेन से पूछताछ कर रही थी.
WATCH झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे।
ED कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम सोरेन से पूछताछ कर रही थी। pic.twitter.com/MCvYAhXD2Z
— ANI_HindiNews (AHindinews) January 31, 2024
वहीं, झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, "विधायक दल के रूप में चंपई सोरेन को हमने चुन लिया है, राज्यपाल से निवेदन है कि उन्हें शपथ दिलाएं." वहीं, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि, " मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. चंपई सोरेन को विधायक दल का नया नेता चुना गया है...सभी विधायक हमारे साथ हैं.
चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। pic.twitter.com/VBzd8gWLCs
— ANI_HindiNews (AHindinews) January 31, 2024
इस दौरान JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, " अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में हैं. सीएम अपना इस्तीफा सौंपने के लिए ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास गए हैं.चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे. हमारे पास पर्याप्त संख्या है.''
WATCH | Ranchi: Jharkhand Minister and JMM leader Mithilesh Thakur says, "...We have chosen our leader...Our CM will be Champai Soren..." pic.twitter.com/BC7tT1sAQm
— ANI (ANI) January 31, 2024
WATCH रांची, झारखंड: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, " अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में है। सीएम अपना इस्तीफा सौंपने के लिए ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास गए हैं...चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे...हमारे पास पर्याप्त संख्या है...'' pic.twitter.com/RNPuS5lwny
— ANI_HindiNews (AHindinews) January 31, 2024
अपडेट जारी है..