JP Nadda News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 5 जनवरी को सोलन-शिमला में जनसभा करेंगे. साथ ही भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करेंगे.
Trending Photos
Solan BJP News: तीन राज्यों में जबरदस्त जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पांच जनवरी को सोलन और शिमला के प्रवास पर होगें. यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी .
HP Cabinet: साल के पहले दिन हिमाचल में हुई मंत्रिमंडल की बैठक, CM सुक्खू ने लिए अहम फैसले
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में जबरदस्त जीत के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पांच जनवरी को सोलन और शिमला के प्रवास पर होंगे, जहां पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान शिमला में कोर कमेटी की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जायेगी.
New Year 2024: हिमाचल के धर्मशाला में मनाया गया नए साल का जश्न, जमकर थिरके लोग
राजीव बिंदल ने बताया कि पांच जनवरी को सुबह 9 बजे सोलन में जे.पी. नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा व एक मेगा रोड शो भी आयोजित किया जायेगा. दोपहर एक बजे शिमला पीटरहॉफ में हार्दिक अंभिन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
आगे उन्होंने बताया कि इस दिन शाम को 6 बजे कोर कमेटी की बैठक शिमला में होगी. बिंदल ने कहा कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल कि है जहां पर कांग्रेस जीत का दावा कर रही थी. साथ ही कही कि आगामी लोकसभा चुनावों में भी भाजपा की जीत होगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का अटूट विश्वास है.