Kalka Shimla Railways: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण राज्य की कई सड़कें प्रभावित हुई हैं. जगह-जगह हुए लैंडस्लाइड और बाढ़ के कारण कालका-शिमला हैरिटेज रेल ट्रैक भी बंद पड़ा है, जिसे एक बार फिर बंद करने का फैसला लिया गया है.
Trending Photos
मनुज शर्मा/शिमला: हिमाचाल प्रदेश में आपदा के कारण काफी समय से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है, लेकिन जुलाई में हुई मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश के हालात काफी खराब हो गए थे. बारिश के कारण कई जगह लैंडस्लाइड हुए थे और ज्यादातर क्षेत्रों में बाढ़ के कारण कई घर, दुकान और वाहन पानी में बह गए थे.
क्यों बंद पड़ा है कालका हेरिटेज रेल मार्ग?
बारिश के कारण प्रदेश की कई सड़कें भी प्रभावित हुई थीं और न सिर्फ सड़कें बल्कि यहां के रेल मार्ग भी प्रभावित हुए थे. इस दौरान भारी बारिश के कारण शिमला कालका हेरिटेज रेल मार्ग को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, जो अभी भी बंद पड़ा है. इस मार्ग के खुलने की अभी भी कई उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें- BJP का प्रदेश कांग्रेस सरकार पर तंज, कहा सुख की सरकार नहीं सूखी सरकार
बता दें, पहले इसे 2 दिन तक बंद रखने का फैसला लिया गया था. बारिश के दौरान इस ट्रैक को 2 दिन तक बंद करने की अधिसूचना जारी हुई थी.
इसके बाद बार-बार हो रहे लैंडस्लाइड को देखते हुए इसे 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. इसके बाद इस ट्रैक को 21 दिन तक बंद करने के आदेश दे दिए गए थे, लेकिन अब एक बार फिर इसे बंद करने का फैसला लिया गया है. बता दें, ये ट्रैक पहले ही 21 दिन से बंद पड़ा था. वहीं, अब 27 अगस्त तक इसके संचालन पर रोक लगा दी गई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब इस रेल मार्ग पर 42 दिनों तक रेल के पहिए नहीं दौडेंगे.
ये भी पढ़ें- 7 दिन बाद खुला चंडीगढ़-शिमला हाइवे!
बता दें, 9 जुलाई से कालका-शिमला हैरिटेज रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बंद है. रेल लाइन पर सोलन और कालका के बीच जगह-जगह हुए भूस्खलन के चलते गाड़ियों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है. रेल लाइन को गाड़ियों के संचालन के लिए ट्रैक को दुरुस्त करने का काम 9 जुलाई से चल रहा है. पहले 6 अगस्त से ट्रेनों का पटरी पर चलना तय था, लेकिन बहुत सी जगहों पर पटरीयों कों खतरा बना हुआ है, जिस कारण अब 27 अगस्त तक इस पर ट्रेन न चलाने का फैसला लिया गया है.
WATCH LIVE TV