Chandigarh-Shimla Highway news: 7 दिन बाद खुला चंडीगढ़-शिमला हाइवे!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1815233

Chandigarh-Shimla Highway news: 7 दिन बाद खुला चंडीगढ़-शिमला हाइवे!

ऐसे में चंडीगढ़ से शिमला जाने वाले लोगों की लंबी यात्रा फिलहाल बरकार रहेगी. 

Chandigarh-Shimla Highway news: 7 दिन बाद खुला चंडीगढ़-शिमला हाइवे!

Chandigarh-Shimla NH-5 Highway news in Hindi today: कालका-शिमला हाइवे को हिमाचल प्रदेश के लिए जीवनरेखा कहा जाता है पर हाल ही में परवाणु-धर्मपुर रोड (Parwanoo-Dharampur road) पर चक्की मोड़ के पास हुए भूस्खलन की वजह से यह राजमार्ग कई दिनों से बंद था पर अब इसे हलके वाहनों के लिए खोल दिया गया है.  

मिली जानकारी के मुताबिक 7 दिनों से बंद पड़े एनएच 05 चंडीगढ़-शिमला हाईवे आज छोटी गाड़ियों के लिए बहाल हो गया गया. प्रशासन और NHAI में कड़ी मशक्कत के बाद छोटी गाड़ियों के लिए सड़क को खोल दिया गया है. इस दौरान भारी वाहनों के लिए दिया गया वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. बेशक, 

हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला हाइवे के बंद होने की वजह से पर्यटन बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. इस दौरान चंडीगढ़ से शिमला जाने वाले लोगों की यात्रा बहुत लंबी हो गई थी लेकिन अब इसमें लोगों को काफी राहत मिलेगी. 

बता दें कि ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर चक्कीमोड़ के पास पहाड़ी से भूस्खलन को रोकने के लिए एक नई योजना बनाई जा रही है जिसके तहत नेलिंग की तकनीक से दीवार बनाई जाएगी. इसके लिए एनएचएआई की एक टीम 12 अगस्त को मौके पर पहुंचेगी और यह टीम यहां पर मिट्टी की जांच करेगी. 

दूसरी तरह रेलवे ट्रैक साफ़ न होने के कारण कालका से सोलन के बीच ट्रेनों की आवाजाही 27 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

गौरतलब है कि इस साल जुलाई के महीने में हुई भारी बारिश से प्रदेश को करोड़ो के नुकसान का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कई इलाकों में भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आई हैं. इस दौरान कालका-शिमला राष्ट्रीय राज्य मार्ग तो प्रभावित हुआ ही लेकिन किरतपुर-मनाली हाइवे भी बुरी तरह प्रभावित हुआ.  

यह भी पढ़ें: Kiratpur-Manali फोरलेन मार्ग पर सफर करने से पहले जान लें ये नियम, कट जाएगा चालान

(For more news apart from Chandigarh-Shimla NH-5 Highway news in Hindi today, stay tuned to Zee PHH)

Trending news