Punjab Haryana Himachal News 21 May 2024: राम रहीम को मिल रही पैरोल और फरलो को लेकर 29 फरवरी को हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था कि सरकार को भविष्य में राम रहीम को पैरोल या फरलो देने के लिए अदालत से इजाजत लेनी होगी, जबकि राम रहीम ने रिकॉलिंग एप्लीकेशन के जरिए कहा कि उसे दूसरे कैदियों की तरह ही पैरोल और फरलो दी जा रही है. राम रहीम की ओर से कहा गया है कि उसकी तरह के अन्य दोषियों को साल में 70 दिन की पैरोल और 21 दिन की फरलो दी जाती है. उसे भी इन्हीं नियमों के तहत यह अधिकार है. ऐसे में हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से जवाब तलब किया है. हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि वह यह जानकारी मुहैया करवाए कि सरकार ने पिछले 1 साल में राम रहीम जैसे कितने कैदियों की पैरोल या फरलो की अर्जी कानून का हवाला देकर खारिज की है.