Himachal Pradesh Alert LIVE: हिमाचल प्रदेश को हाल ही में प्रदेश की सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया था.
Trending Photos
Himachal Pradesh Weather Alert news LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर बारिश का तांडव शुरू हो गया है और ऐसे में पहले से ही कुदरत की मार झेल रहे हिमाचल पर एक बार फिर बादलों का साया है और देर रात से हो रही बारिश ने कई जगहों पर नुकसान पहुंचना शुरु कर दिया है. मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए अलर्ट जारी कर किया गया है और ऐसे में प्रदेश के बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी, और कांगड़ा जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ऐसे में शिमला प्रशासन द्वारा सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 और 24 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में देर शाम से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंडी शहर में जहां नेशनल हाईवे कुल्लू- मनाली फिर बंद कर दिया गया है जिसके कारण बड़ा ट्रेफिक जाम लगा हुआ है वहीं सोलन के कुछ घरों में दरारें भी आना शुरू हो गई हैं.
इतना ही नहीं बल्कि बद्दी के मुख्य बैरियर पुल का एक पिलर तक भारी बारिश की वजह से ढह गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश को हाल ही में प्रदेश की सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather Alert: हिमाचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना, सोलन के कुछ घरों में आई दरारें
Follow Live Updates on Himachal Pradesh Weather Alert news here: