Mahashivratri 2023: इस साल महाशिवरात्रि शनिवार 18 फरवरी 2023 को पड़ रही है.
Trending Photos
Mahashivratri 2023: शिव भक्तों का सबसे खास पर्व महाशिवरात्रि को लेकर हर तरफ धूम मची हुई है. ये पर्व महादेव और मां पार्वती के शादी का पावन पर्व है. महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव के प्रति हमारी आस्था की पराकाष्ठा को दर्शाता है. हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है, लेकिन इसबार लोगों को शिवरात्रि के तारीखों क लेकर काफी कंफ्यूजन है. आज के इस खबर में हम आपको शिवरात्रि कब है.
IPL 2023 Schedule: आईपीएल के तारीखों की हुई घोषणा, 31 मार्च से शुरू होगा मुकाबला
बता दें, इस साल महाशिवरात्रि शनिवार 18 फरवरी 2023 को पड़ रही है. इसबार महाशिवरात्रि पर विशेष संयोग भी बन रहे हैं, जिसमें पूजा-व्रत करना अत्यंत फलदायी रहेगा. इस साल महाशिवरात्रि के दिन शनिवार पड़ रहा है, जो राशि के हिसाब से लोगों के जीवन में काफी लाभकारी है.
Sarkari Job: हिमाचल में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई करने की आखिरी तारीख
शनि देव भगवान शिव के परम शिष्य हैं. ऐसे में शिवजी के साथ-साथ भगवान शनि की पूजा करना काफी फलदायी है. शिवजी ने ही उन्हें न्यायदाता और कर्म फलदाता नियुक्त किया था. शिवजी के साथ शनिदेव की कृपा पाने के लिए इस साल का महाशिवरात्रि काफी शुभ है.
Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि पर पहने इस रंग के कपड़े, महादेव की बरसेगी कृपा!
महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि पर प्रथम पहर पूजा-18 फरवरी को शाम-6.41 बजे से रात 9.47 बजे तक
द्वितीय पहर- 9.47 से रात 12.53 बजे
तृतीया पहर- 12.53 से रात 3.58 बजे तक
चतुर्थ पहर- 19 फरवरी 3.58 से सुबह 7.06 बजे तक
Watch Live