15 जून से बंद हो जाएगी Internet Explorer की सेवाएं, 27 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट करेगा बंद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1218656

15 जून से बंद हो जाएगी Internet Explorer की सेवाएं, 27 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट करेगा बंद

27 साल के बाद माइक्रोसॉफ्ट  अपने सबसे पुराने ब्राउजर Internet Explorer बो बंद करने की घोषणा की है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह पुराने ब्राउजर के लिए मेनस्ट्रीम सपोर्ट को समाप्त कर देगा. बता दें, इसे पहली बार 1995 में विंडोज 95 के लिए ऐड-ऑन पैकेज के रूप में जारी किया गया था.

15 जून से बंद हो जाएगी Internet Explorer की सेवाएं, 27 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट करेगा बंद

Internet Explorer: 27 साल के बाद माइक्रोसॉफ्ट  अपने सबसे पुराने ब्राउजर Internet Explorer बो बंद करने की घोषणा की है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह पुराने ब्राउजर के लिए मेनस्ट्रीम सपोर्ट को समाप्त कर देगा. बता दें, इसे पहली बार 1995 में विंडोज 95 के लिए ऐड-ऑन पैकेज के रूप में जारी किया गया था. ब्राउजर को माइक्रोसॉफ्ट पैकेज के साथ फ्री में शुरू किया गया था. कंपनी की अधिसूचना के अनुसार Internet Explorer 15 जून 2022 से काम करना बंद कर देगा. 

Disha Patani के बर्थडे पर टाइगर श्रॉफ ने इस अंदाज में एक्ट्रेस को दी बधाई, कहा 'एक्शन हीरो'

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, विंडोज 10 पर इंटरनेट एक्सप्लोरर की सेवाएं लोग अब माइक्रोसॉफ्ट एज में मिलेंगी. बता दें, माइक्रोसॉफ्ट एज इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में काफी तेज और सुरक्षित ब्राउजर है. माइक्रोसॉफ्ट एज में इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड (Internet Explorer) दिया गया है, जिससे आप आसानी से इंटरनेट एक्सप्लोरर से जुड़ी वेबसाइट और एप्लिकेशन को सीधे माइक्रोसॉफ्ट एज से एक्सेस कर सकेंगे. 

जानकारी के अनुसार, कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट एज इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. साथ ही इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप एप्लिकेशन के लिए 15 जून को विंडोज 10 के कुछ वर्जन में इस सपोर्ट को खत्म कर दिया जाएगा. 

Watch Live

  

Trending news