Nahan Crime News: नशा बेचने वाला बजुर्ग पुत्र और पोते के साथ गिरफ्तार हुआ है. घर से चरस, अफीम, चिट्ठा सहित नशीली गोलियां बरामद हुई.
Trending Photos
Nahan News: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक 71 वर्षीय बुजुर्ग को पुत्र और पोते के साथ गिरफ्तार किया है. नशे के खिलाफ नाहन पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर नाहन पुलिस की विशेष टीम ने शहर के बाल्मीकि मोहल्ला में दबिश दी और यहां पर लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे हैं एक ही परिवार की इन तीनों सदस्यों को दबोचा है. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में चरस, अफीम,चिट्टा, सहित नशीली गोलियों के साथ यहां से 24 लाख 40 हजार की नकदी भी बरामद की है.
मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नाहन पुलिस द्वारा यह पूरी कार्रवाई अमल में लाई गई है और मौके से बड़ी मात्रा में चरस,चिट्टा, नशीले कैप्सूल व नकदी बरामद की है. उन्होंने कहा कि मौके पर बड़ी मात्रा में मिली नकदी से साफ जाहिर होता है कि यह परिवार नशे का बड़ा कारोबार करता है.
तीनों ही आरोपियों को नाहन पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जहां से पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान चला हुआ है और किसी भी सूरत में नशा कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें, पिछले एक साल में सिरमौर जिला पुलिस कई बड़े नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे डाल चुकी है और पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है.
रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन