Hamirpur News: वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत विभाग ने 25 दुकानों में नेशन पोर्टेबिलिटी को एक्टिवेट किया है. जिन दुकानों में संभावना होगी विभाग उन दुकानों की नेशन पोर्टेबिलिटी को एक्टिवेट करेगा.
Trending Photos
Hamirpur News: वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत जिला हमीरपुर में प्रवासी लोगों के राशन कार्ड बनाने का कार्य विभाग ने शुरू कर दिया. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जुलाई माह से ही प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित कर दिया है, जिसके लिए विभाग ने प्रवासियों के नजदीक की सोसाइटी की 25 दुकानों में नेशन पोर्टेबिलिटी को एक्टिवेट कर दिया है.
जुलाई माह से लेकर अब तक इनकी ट्रांजैक्शन में भी अधिक वृद्धि हुई है. विभाग का प्रयास है कि अधिक दुकानों पर नेशन पोर्टेबिलिटी को एक्टिवेट किया जाए, जिसके लिए विभाग जांच कर रहा है कि किन-किन दुकानों में संभावना होगी. उन्हीं दुकानों में नेशन पोर्टेबिलिटी को एक्टिवेट कर दिया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक प्रवासियों को उनके नजदीकी स्थानों पर राशन मिल सकें.
रेणुका मेले की सांस्कृतिक संध्या का CM सुक्खू ने किया शुभारंभ, गिरिपार ST मुद्दे को लेकर कही बात
बता दें, कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एनएफएससी एक्ट के तहत प्रवासी लोगों के राशन कार्ड बनाना शुरू कर दिया है. प्रवासी लोग जहां काम कर रहे या रह रहे हैं. वहीं, उनके राशन कार्ड बनाए जा रहे है, जिसके बाद विभाग ने 310 प्रवासी लोगों के राशन कार्ड बना चुका है.
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हमीरपुर ने हमीरपुर जिला की 25 दुकानों में नेशन पोर्टेबिलिटी को एक्टिवेट किया है जहां प्रवासी लोग अपना राशन कार्ड बना रहे है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हमीरपुर के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि विभाग के पास अभी तक 310 पत्र पहुंचे है, जिनके राशन कार्ड बना कर उपभोक्ता को दे दिए है. उन्होंने कहा कि अभी भी इक्का दुक्का ही पत्र आ रहे है, जिनके भी प्राथमिक तौर पर राशन कार्ड बनाए जा रहे है.
रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर