Dussehra Kab Hai: 15 अक्टूबर से त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. पूरे देश में इस वक्त नवरात्रि की धूम है. वहीं, अब दशहरा, तो इसके बाद दिवाली, धनतेरस, भाई दूज पड़ेगा. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कब हैं ये सारे त्योहार.
दशहरा- अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी 24 अक्टूबर 2023 को है. इस दिन दशहरा मनाया जाएगा. ये त्योहार अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
धनतेरस- धनतेरस 10 नवंबर 2023 को है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस के नाम से जाना जाता है. इस दिन कुबेर जी की पूजा की जाती है.
छोटी दिवाली- वहीं 11 नवंबर को छोटी दिवाली है. इस दिन काली जी की भी पूजा करने का विधान है.
दिवाली- मां लक्ष्मी की आराधना का पर्व दिवाली 12 नवंबर 2023 को है. कार्तिक अमावस्या की रात दिवाली मनाई जाती है. इस दिन लोग घर के आंगन में दीप जलाकर मां लक्ष्मी का स्वागत करते हैं.
भाई दूज- भाई दूज 14 नवंबर 2023 को है. इस साल अन्नकूट और भाई दूज एक ही दिन मनाए जाएंगे. इस दिन बहन अपने भाई के लिए पूजा करती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़