Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1936677
photoDetails0hindi

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर इन आसान तरीकों से सजाएं पूजा की थाली

Karwa Chauth 2023 Thali Decoration: करवा चौथ व्रत हर महिलाओं के लिए काफी खास दिन होता है. इस साल करवा चौथ उदया तिथि के अनुसार, 1 नवंबर बुधवार को रखा जाएगा. ऐसे में इस खबर में जानिए कैसे आप पूजा की थाली को सजा सकते हैं. 

1/5

वैसे तो करवा चौथ के मौके पर बाजार से कई सारी सुंदर थाली मिल जाएगी, लेकिन आप खुद भी घर पर थाली को सजा सकते हैं. 

 

2/5

आप थाली को कलरफुल पेपर से सजा सकते हैं. वहीं, आप इसे डिजाइनर गोटे से किनारे-किनारे लगा सकती है. यह गोटा आप थाली के अनुसार और अपनी पसंद से चुन सकती हैं. 

 

3/5

आप चाहे तो थाली को फूलों से भी सजा सकते हैं. यह थाली को बहुत खूबसूरत लुक देगा.

 

4/5

आप चाहें तो थाली पर जरूरत के अनुसार डिजाइनर बर्ड्स भी लगा सकते हैं. अगर आपकी थीली मीडियम साइज की है तो  डिजाइनर बीड्स न लगाएं. 

 

5/5

वहीं, आप स्टोन के मदद से भी अपनी थाली को सजा सकते हैं. इससे आपकी थाली काफी भड़कीली और सुंदर लगेगी.