Karwa Chauth 2023 Thali Decoration: करवा चौथ व्रत हर महिलाओं के लिए काफी खास दिन होता है. इस साल करवा चौथ उदया तिथि के अनुसार, 1 नवंबर बुधवार को रखा जाएगा. ऐसे में इस खबर में जानिए कैसे आप पूजा की थाली को सजा सकते हैं.
वैसे तो करवा चौथ के मौके पर बाजार से कई सारी सुंदर थाली मिल जाएगी, लेकिन आप खुद भी घर पर थाली को सजा सकते हैं.
आप थाली को कलरफुल पेपर से सजा सकते हैं. वहीं, आप इसे डिजाइनर गोटे से किनारे-किनारे लगा सकती है. यह गोटा आप थाली के अनुसार और अपनी पसंद से चुन सकती हैं.
आप चाहे तो थाली को फूलों से भी सजा सकते हैं. यह थाली को बहुत खूबसूरत लुक देगा.
आप चाहें तो थाली पर जरूरत के अनुसार डिजाइनर बर्ड्स भी लगा सकते हैं. अगर आपकी थीली मीडियम साइज की है तो डिजाइनर बीड्स न लगाएं.
वहीं, आप स्टोन के मदद से भी अपनी थाली को सजा सकते हैं. इससे आपकी थाली काफी भड़कीली और सुंदर लगेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़