Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1679361
photoDetails0hindi

Met Gala in 2523 AI Images: साल 2523 में कुछ ऐसा होगा मेट गाला, AI ने शेयर की फोटो

मेट गाला एक चैरिटी इवेंट है, जिसे मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फ़ंडरेज़र माना जाता है.

1/4

AI ने कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें ये दिखाया गया है कि अगर साल 2523 में मेट गाला होगा तो लोग उसमें कैसे दिखेंगे. हालांकि ये सिर्फ एक कल्पना है, इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. 

 

2/4

बता दें, मेट गाला लगभग 600 लोगों को होस्ट करती है. यह आयोजन हर साल सितारों, युवा क्रिएटिव और उद्योग के दिग्गजों का स्वागत करता है. 

 

3/4

जानकारी के लिए बता दें, मेट गाला हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में दुनिया के सबसे बड़े फैशन और कॉस्ट्यूम इवेंट का आयोजन किया जाता है. 

 

4/4

आपको बता दें, हर साल मेट गाला की थीम अलग होती है. कभी प्रकृति से तो कभी फिक्शन से, लेकिन पिछले कुछ सालों से इस इवेंट की थीम फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज लोगों को श्रद्धाजंलि देने के लिए रखी जाने लगी है. इस बार मेट गाला की थीम फैशन डिजायनर कार्ल लेगरफेल्ड: अ लाइन ऑफ ब्यूटी पर रखी गई है, जिनका 2019 में निधन हो गया था

(For more news apart from Met Gala viral AI images, stay tuned to Zee PHH)